Not to attach too much with anyone and don't expect
-
मेरे मन में छुपे एहसासों को साकार करती है। ... read more
दर्द हुआ क्योंकि अपना मान लिया,
दर्द ने अपनी अहमियत/इज्जत की कद्र करना सीखा दिया।-
जिसको जितना देखना होता है वो उतना ही देखता है।
लेकिन भगवान या यूनिवर्स हर बात ,कोशिश और नीयत को देखता है और आपके सच्चे और अच्छे कर्मों का फल भी बहुत अच्छे से मिलता है।-
अजीब है हर बार खुद को ही बहलाना
दुनियादारी से बचने के लिए खुद से ही हार जाना-
खुद से प्यार करते रहना चाहिए
खुद की इज्जत से समझौता नहीं करना चाहिए
-
आज दिल में अजीब सी हलचल है,
दिल की बेचैनी का इलाज मां का आंचल है।
बस मां को गले लगाना है,
मां की गोद में सिर रखकर चैन से सो जाना है।
उनको बता भी नहीं सकती और आंसू छुपा भी नहीं सकती हूं,
उनसे वीडियो कॉल पर बात करके दिल को बहला ही सकती हूं।
-
Life is unpredictable.
Life has its own way of
bringing surprises and shocks.
Life is like a heartbeat,
sometimes up and sometimes down.-