Wakt wakt ki baat hai
Kal jinko meri baate pyari lagti thi
Aaj ek ek shabd bhi chubhne laga hai.
Na jane kab ye baat sunne aaye
Ki jo hume pasand krte the
Unhe koi aur accha lagne laga hai....
-
Dear zindgi ❤
I m only yours ND you are mine forever ❤
DreaM✨
❤️❤️❤️
Not relate my quotes w... read more
तुम्हारा होना ना होना अब एक सा लगता हैं
हमारा रिश्ता होके भी आज पराया सा लगता हैं-
Tujhe na chahna to ab mere bas me nhi hai.
Aage kya likhe ab Shabd bhi mere bas me nhi hai..-
किनारे पे पड़ी वो ठंडी रेत
ना पानी में समा सके ना किनारे पे टिक सके
जैसे तुम
ना मेरे दिल में आ सके ना दिल से बाहर निकल सके-
आज राखी का यह दिन आया
पर राखी बांधने को दिल यह घबराए
क्या यह मेरा भाई मेरी जान बचा पाएगा
जिस देश में सरकार उसे राक्षस को सजा नहीं दे पाएगा
वहां क्या यह कुछ कर पाएगा
मारा जाएगा, काट के फेंका जाएगा
हमारे शरीर के साथ खेला जाएगा
क्या यह देश में सच में रहा जाएगा
रोड पर रोड बनाओ
IIM और IITs बनाओ
पर लड़कों को पढ़ाना भूल जाओ
हर बार लड़की की गलती निकालो
उसके कपड़े और चरित्र पर दाग उछालो
पर लड़के को नजरे झुकना,इज्जत करना ना सिखाओ
फिर यही सवाल आता है
क्यों हमें जिंदा रखा है पैदा होते ही मार दो
इस राखी के धागे को तभी जला दो..-
साथ तुम्हारा हमे हमेशा से ही प्यारा था
पर क्या करे
किसी और को तू हमसे भी ज्यादा प्यारा था-
तुझे मांगा था खुदा से
खुद से प्यार करने के लिए
आज एक वक्त हैं की
खुद से नफ़रत हैं तुम्हे चुनने के लिए...-
बेहेते पानी से मैने पूछा
साथ क्या लेकर चलते हो
उसने कहा गले लगा कर चलते हैं
जिसे तुम कबका छोड चुके हो-
की मेरी भी तो बात सुन ले कभी
औरों को सुनते सुनते तूने आजतक पाया ही क्या है
दिल हूं तुम्हारा कोई गैर नहीं
जो कोई नहीं जानता वो मैं ही महसूस करते आया हू-
ना वो सूरज था, ना वो रोशनी थी
आंख उठाके देखा तो शाम ढल चुकी थी ।
सेहेमी हुई सी मैं बस दिये के सामने
अपने गुनाह कुबूल कर रही थी।-