Divya Soni Panda   (expressed_emotions)
9 Followers · 3 Following

read more
Joined 13 January 2020


read more
Joined 13 January 2020
10 DEC 2021 AT 15:39

दुनिया रंगीन लगने लगी ,
गाने हसीन लगने लगे ,
चेहरे पे मुस्कुराहट छाने लगी ,
दिल पे प्यार आने लगा ,
पूछा हमने अपने दिल से , "अरे भाई , ऐसी क्या बात हो गई की महसूस नया नया होने लगा ? "
तो शर्मा के बोला , " हमें उनसे प्यार होने लगा " ।

- Divya Soni Panda (expressed_emotions)

-


10 DEC 2021 AT 15:33

मेरी ज़िंदगी का सबसे पहला ख़्वाब हो तुम ,
मेरे दिल का सबसे पहला अरमान हो तुम ,
चाहते तो बहुत कुछ है लोग , भगवान से ,
पर मेरी दुआओं में सिर्फ तुम ही तुम ,
बस तुम ही तुम ।

- Divya Soni Panda (expressed_emotions)

-


10 DEC 2021 AT 15:26

सच ही तो कहा था आपने ,
प्यार करूंगा इतना ,
की छोड़ने की हिम्मत ना होगी कभी उतना ।

- Divya Soni Panda (expressed_emotions)

-


10 DEC 2021 AT 15:23

ख्वाईश नहीं हैं मेरी कोई उतनी ,
मिल जाओ तुम , सिर्फ इतनी ।

- Divya Soni Panda (expressed_emotions)

-


10 DEC 2021 AT 15:21

दिल तो सिर्फ तुम्हें ही याद करता है ,
हर चीज़ में सिर्फ तुम्हारी ही खुशबू ढूंढता हैं ,
क्या हाल किया है इस दिल का ,
उठते तुम ,
बैठते तुम ,
हर वक्त सिर्फ तुम ही तुम ।

- Divya Soni Panda (expressed_emotions)

-


10 DEC 2021 AT 15:15

मेरी दिल की धड़कन हो तुम ,
मेरे जीने का सहारा हो तुम ,
रात के अंधेरे की चांदनी हो तुम ,
जलते हुए दिए का लौ हो तुम ,
ये हो तुम ,
वो हो तुम ,
मेरे ज़िंदगी से जुड़ी हर चीज़ हो तुम ।

- Divya Soni Panda (expressed_emotions)

-


8 DEC 2021 AT 14:35

जानेमन दिल लूटा बैठे ,
हसरत अपनी गवा बैठे ,
दे दिया अपनी ज़िंदगी की ज़िम्मेदारी किसी और को ,
क्योंकि हार कर इसे खुद अपने हाथों से उन्हें सौंप बैठे ।

- Divya Soni Panda (expressed_emotions)

-


8 DEC 2021 AT 14:30

बगियो का वो फूल हो आप ,
जिसकी खुश्बू बनने की आरज़ू हैं मेरी ।

चमकते हुए चांद की रोशनी हो आप ,
जिसे पाने की ख्वाइश हैं मेरी ।

बस दुआ है खुदा से ,
इतनी तकदीर दे दे मुझे ,
की अपने पलको पे बिठा कर रख सकू उसे ।

- Divya Soni Panda (expressed_emotions)

-


8 DEC 2021 AT 14:23

दिल की हसरत यही हैं की ये आपके साथ रहे हमेशा ,
लेकिन किस्मत को शायद मेरी ये हसरत मंजूर नहीं ।

- Divya Soni Panda (expressed_emotions)

-


8 DEC 2021 AT 14:17

आप आए ,
खुशियां आई ,
दिल में ऐसास आया ।

अब आप ही नहीं ,
तो वो खुशियां ,
वो दिल का ऐसास ,
और जीने की आरज़ू भी नहीं ।

- Divya Soni Panda (expressed_emotions)

-


Fetching Divya Soni Panda Quotes