Umeed se शुरू,
Afsos par खत्म !-
Insta :- art_and_design 2... read more
सब तारीफ कर रहे थे
अपने प्यार की,
मैने नींद का बहाना कर
के महफ़िल छोड़ दी.!!-
|| स्वयं भव, न दर्शयतु ||
जो वही रहो, दिखावा मत करो
Be who you are, don't pretend
-
जिस्म दिखाके पाई हुई मोहब्बत में।
मोहब्बत भी सिर्फ़ जिस्म चाटने वाली ही मिलती है
-
अपना हाथ छुड़ा लिया उस के हाथों से
शायद कुछ जादा ही परेसान हो गया था
वो मुझ से-
मैं तुम्हें चाँद कह दूं ये मुमकिन तो है
मगर लोग तुम्हें रात भर देखें ये गवारा नही मुझे😅-
लहजे बयां कर देते हैं लोगों के,
परवरिश हुई है, या सिर्फ पाले गए हैं।-
दिल के गलियों मे मोशन की बैमाननी है 🌠
खुद का का कशूर ये दिल की शैतानी है 🙈
प्यार का मतलब बताना खुदा की मेहरबानी है ♥-
कुछ चीजों को धुंधला छोड़ देना सबसे अच्छा है । इत्फाक से कहु या खुदा की मर्जि मोहब्बत अधूरी और ज़ख़्म गहरे रह जाया करते है 😔
-