Intention is important then implementation.
-
अगर बाज की उड़ान भरनी है,
तो पंखों को वो ताकत दो जो हवाओं से लड़े।
कोयल के पंख ले बाज बनने की कोशिश बस
मृत्यु को निमंत्रण देना है ।-
नियत के रंग बदलते नहीं बस दिख जाते हैं,
ऐसे बदलते रंग देख क्यों निराश होना ।-
खूबसूरत लम्हों की तस्वीर यादों में रहनी चाहिए,
तस्वीर लेने में कहीं लम्हों की खूबसूरती ना खो जाए।-
एक अरमान है किसी के दिल की धड़कन बन जाऊं,
हर सांस में लहू की बूंदों में मिल जाऊं,
हमको भी पढ़ कर कुछ लोगो की आंखें नम हो,
ऐसी मोहब्बत की दास्तान लिख जाऊं।-
प्रेम में त्याग और समर्पण की भावना दिखनी चाहिए,
अगर तुम्हारे दर्द आज भी सिर्फ तुम्हारे ही हैं तो शायद अकेले हो तुम।-
सोच खोजने की नहीं बनाने की चीज है,
रिश्ते चलाने नहीं निभाने की चीज है ।
यूं ही नहीं बनते हमसफर मन में विकल्प रख कर,
दिल में क्या है नहीं दिखता किसी को पर,
गिरे हुए साथी कंधो पर उठा चलते जाने की चीज है ।-
जिस्म का नहीं, एहसास रूह का प्यारा है,
पाए हुए हारों से निपट जीवन संवारा है ।
तुम दर्शक हो मेरे ताज के तो पैरों को नहीं देखे,
खून से सींच के राहों को मंजिल ये पाया है ।
हो शिकायत तो बेशक मुझे छोड़ जाना तुम,
जरा नीचे देख लेना किसने कदमों में जन्नत को लाया है ।-
ज्ञान की गंगा दे भी दूं, तो भी गुह में लपटाए।
जिसके मन में विस हो, उसको क्या समझाए ।-
जीवन अगर बहुत दुखी या अत्याधिक सुखी हो,
तो सचेत हो कर चिंतन करें की कही आप पथ भ्रष्ट
तो नहीं हो गए हैं।
परिवर्तन हमेशा कठिन होता है क्योंकि आप एक
मजबूत सांचे में ढल कर नया सुंदर रूप लेने वाले हैं।
हमेशा दुखी रहने वाला मनुष्य कभी खुश नहीं रह सकता क्योंकि वो दुखी रहने के बहाने खोजता है।
खुद को मजबूत कर आगे बढ़ें, अपने कर्तव्य का पालन करें, अपनी परिस्थितियों को समझे और जीवन को संवारे।-