देवभूमि है जो,
जो भारत माँ का आंचल है,
स्थिर पर बसते बद्री
हां वो मेरे उत्तराखण्ड है।😊❤😊
संस्कृति और अध्यात्म का गढ़ है,
यहाँ के थिर
होने पर घमंड है,
यहाँ से देवी देवी गंगा का जल है,
प्राकृतिक के गोद में बसा है।😊❤😊
देवभूमि वासियों को उत्तराखण्ड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ❤💐❤-
#उत्तराखंड पे खत्म है @miss pahadan *जिंदगी* हमारी।
#पहाड़... read more
ये निगाहें हैं,
बस तुम पर टिकी,
वरना दुनिया में,
करोड़ॊ की भीड़,
पड़ी है!.....-
प्रिय वर्षा🌧 मैडम अब,
रुक भी जाओ !
ओर काले मेघॊं☁ को साथ,
लेकर चले भी जाओ!
सूरज🌞 सर को आने दो,
मुझे घास भी काटना है!!🙄-
वक्त किसी का नहीं होता
पर वक्त के हिसाब से
सब अपने ओर
पराये हो जाते..!!-
सुबह हो या हो शाम,
चारों और ख़ूबसूरत नज़ारे!
सचमुच ये हर भरे,
पहाड़ लगते हैं कितने प्यारे...!!
--❤Divya pharswan ❤----
पहाड़ों वाली ज़िंदगी,
और संस्कारों वाली बीवी
किस्मत वालों को ही मिलती है!
----❤Divya pharswan ❤----
पूछते थे वो कि हमें दूर जाके ,
भुलाओगे तो नहीं,
काश ............😭
कि हमने भी पूछ लिया होता!!
बहुत याद आ रही...... 😭😭
--❤Divya pharswan ❤--
-
कुत्तों से प्यार,
मुर्गा और बकरी हलाल,
वाह रे इंसान
तू सोचता है कमाल....
---❤Divya pharswan ❤---
ना सर झुका है कभी, और ना झुकायेंगे कभी
जो अपने दम पर जिए, सच में जिंदगी है वही...
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🇮🇳---miss pahadan 90--🇮🇳-
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.......!!
वंदे मातरम्🇮🇳🇮🇳
🇮🇳---miss pahadan 90---🇮🇳
-