तस्वीर मे अलग,
वास्तव में अलग पहचान बनाऊ
व्यक्तित्व हु जनाब,
शायद ही लोगों को समझ आऊ।-
Garibon ki kashti mein
sukoon ka ghada hai,
Ameeron ki kashti to
Papo se bhara hai.
-
होंठों पर मुस्कान लिए,
चेहरे का गम छुपाते हैं
कैसे बताए ओ यारों,
हम कैसे-कैसे जिंदगी बिताते हैं।-
जब हम किताबों की दुनिया से बाहर आए
तब हमने अनुभव से रिश्ता जोड़ा
समझ ना आती थी, पहले की दुनिया
अब तो कदम-कदम पर सबक हैं सीखा
पहले जो अनुभव ना किए किताबों से हमने
आज हम उसी पथ पर चल
अनुभव का सीख है लेते।
-
जरूरते कम नहीं होंगी
लाख प्रयत्न कीजिए
संयम इच्छाओं पर
पर इच्छाएं कभी खत्म नहीं होंगी।-
कुछ बहुत ही खास
घडियो की टिक टिक से
इंतेजार की होती हैं आस
आप जो हमारे लिए है इतने खास।
-
इन दिखावटी चेहरों से
बनावट तो अंतर्मन की होती है
और सजावट व्यक्तित्व की होती है।-
खुद में ही खुद की तलाश जारी है
अब दूसरो से पहले,
खुद को पहचानने की बारी हमारी है।
-
हार को चुनौती देकर आए हैं
कि हर तरफ से अब हमारी तैयारी है
अब जीतने की बारी हमारी है
अर्थात अंततः जीत हमारी होगी।-