When you see yourself falling apart
Because no matter how strong these negativities are
You will eventually come out of it
Just remember you are stronger than this-
If this thought ever crossed your mind that God left you
Think harder
Maybe it's you who left him-
True love doesn't mean fall for someone it means take a fall for someone for no reason
-
पर चाँद की भी मित्रता मे खोट है
क्योंकि औरो की तरह वो भी आधे महीने उसका साथ छोड़ देता है।-
छोड़ के अपनी सुध बुध
आज फिर एक दीवानी रोई है
लगता हैं राधा रानी
आज फिर कान्हा को खोई है
-
जिसके साये सारा जीवन जिया
वो तो काली परछाई थी
प्रेम मेरा मासूम था
पर मै हर मोड़ पर ठुकराइ थी
सुनना चाहू बस शब्द मोह के
पर क्रूर क्रंदन की मारी थी
अपना जीवन अपनो पे छोड़ के
अपनो के हठ से हारी थी
-
लोगो ने खूब जलाया
सोचा की राख सी बन गई मै
पर भीतर अपने उस अग्नि को समा कर
खुद आग सी बन गई मै
-
ना जानू कर्म की भाषा
ना जानू धर्म की परिभाषा
ना सुख की कोई आशा
ना दुःख से कोई निराशा
मैं तो मन की वैरागी हू
मस्ती से झूमू हर दिशा
छत अंबर है, वन मेरा घर
बहती नीर ही है दर्पण
मेरे मन मंदिर का हर कण कण
मेरे कमल नैन को है अर्पण
-