मां
सह लेती है पूरे दिन का बोझ,
रोज बोती है, रोज काटती है,
मुट्ठीभर खुशी, मुट्ठी में समेटकर,
आंखें मूंदे सो जाती है।
रख देती है अपना थका सिर,
हमारी नन्ही गोद में जब,
हम उसके पिता हो जाते है,
और वो संतोष से भर जाती है।
वो मां है बिन जताएं सब कर जाती है,
नये-नये रिश्तों की पौध रोपती जाती है।
-
Dancer💃 Nostalgic😋🤘
👉FirstCry 15 October🎂
Have a go & break the ice,
Lay bare your emotions,
Which still hold together ,
Despite being so far.
Lets sing the swan song &
Yeild to forever sad love.-
अच्छा है कि हम है यादों के सहारे,
वरना टूटे रिश्तों ने हमें डराया बहुत होता।-
जहाँ से खत्म होती हैं,
हाथों की रेखाएँ।
वही से शुरू होता है,
हथेलियों का काम।-
"समुन्दर"
समुन्दर बहुत दूर है मुझसे,
ना जान सकी उनका हाल।
चलकर नहीं आ सके तो,
बना डाकिया बादलों को,
लेते रहे मेरा हालचाल।
इनसे रिश्ता बनाया नहीं,
पर जिया इनके साथ हर बार।
फिर कभी मिलना होगा मेरे यार,
नहीं अबकी तो अगले साल।
-
आएंगे अच्छे दिन पीछे से,
किसी नन्हे बच्चे की तरह,
और गले में बाँहें डाल,
खिलखिला के हँस देंगे।
उन्हें भींच के सीने से लगा लेना,
वे ऐसे ही आते है दबे पाँव।-
इस युग में रास्ता नहीं मिलता,
सच्चे लोगो का साथ नहीं मिलता।
रावण हर कदम मिलेंगे हमको,
कोई कृष्ण सा सखा नहीं मिलता।-
शाम के धुंध का ग़म ना कर,
लाख गहरे क्यों ना हो,
सोच शाम की स्याही ना होती,
तो रोशन सुबह कहा से होती।
ख़ुशी के ना होने का ग़म ना कर,
कितने भी दूर क्यों ना हो,
सोच की अगर इस पल का ग़म ना होता,
तो मिलने वाली ख़ुशी का क्या होता।-
"एहसास "
एहसास के सहारे जी तू,
एहसास तेरे ना लूटेंगे तुझको।
ना होंगे वो कभी तुझसे जुदा,
ना अपने अक्स में ढालेंगे तुझको।
-
You took away
the warmth.
Now I m left with,
the cold moon,
to talk with.-