न जाने वो हर वक्त आसमानों में क्या ढूंढती है
जैसे कोई बादलों के पीछे से आएगा और उसके हर ग़म ले जाएगा
या उसके अंदर छुपी एक सहमी सी लड़की मौका मिलते ही किसी दिन उन खूबसूरत बादलों के पीछे छिप जाएगी और फिर कभी इस दुनिया में वापस नहीं आएगी ।।-
instagram@writer_youandme
घर सिर्फ उस जगह को कहा जाना चाहिए
जहां किसी थके हुए इंसान को जाने का दिल करे ll-
जब अपने ही घर में आपके रहने से सबको तकलीफ होने लगे तो ,
वहां से चले जाना ही बेहतर है ।।-
You people are right ,things never goes as we planned or think
I thought to start a new year with flowers in my hand, love in your eyes and smile on your face ..-
Everytime when someone scold me or hit me
I became more heartless ...-
Sometimes I just feel like feeling nothing,saying nothing,listening nothing,
My body ,hearts and mind doesn't allow me to say a single word to anyone ...
Let the days and night just passes the way things are happening...-
यहां कौन किसका कितना अपना है मुझे नहीं पता,
पर तुम कहो तो मैं अपने ख्वाबों का हर आसमान तेरी हकीकत की जमीं तक उतार दूं ।।-
मैने सुना था मर्द अपनी पसंदीदा औरत के लिए कुछ भी करता है, पर शायद मैने गलत सुना था ।।
-
लोग बेटियां पैदा इसलिए करते है,ताकि एक दिन जबरदस्ती शादी करा के कन्यादान का पुण्य कमा सके ।।
-