DIVYA JAIN   (दिव्या)
273 Followers · 19 Following

read more
Joined 28 January 2018


read more
Joined 28 January 2018
12 MAR 2021 AT 20:02

संसार में सबसे भयावह होता है
भीतर से खाली हो जाना,
कवि का कविता नहीं कह पाना,
आँखों में नमी का ना होना,
शब्दों का खामोश हो जाना,
और खामोशी का शोर मचाना,
संसार में सबसे भयावह होता है
बाहर से जीवित होना पर
अंदर से मर जाना।

-


22 FEB 2021 AT 22:16

वक़्त के साथ सब बीत जाता है,
केवल स्मृतियाँ शेष रह जाती है,
स्मृतियाँ जो नहीं होने देती तबदील,
बंजर पड़े मन को मरूस्थल मे,
जो देती है सांत्वना हारे हुए मन को,
स्मृतियाँ जो बचाए रखती है
जीवन के अस्तित्व को गहन
अंधकार में भी।

-


16 DEC 2020 AT 16:51

कविताओं ने देखा है संघर्ष,
कविताओं ने झेले है प्रतिबंध,
जिया है प्रेम,
महसूस किया है विरह के दर्द को,
कविताओं में लिखा गया है दुःख,
सुख से ज्यादा,
कविताओं ने समेटा है
इतिहास अपने अंदर, और
जीवित रखा है वर्तमान
और भविष्य की कल्पना को,
सच में इस संसार में एक कविता
होना सबसे ज्यादा कठिन है।

-


29 NOV 2020 AT 11:03

Writers are crazy,
They write crazy things,
They fantasized agony,
They decorated sadness with
Words,
They boast of heart breaks,
They make loneliness a poem,
But,
agony is not beautiful,
Loneliness is not poetic,
And sadness is sadness,
There is nothing decorative in it,
Heart break hurts like nothing
Else can,
So if you are going through any of these,
Don't fantasized it,
Cry, cry untill all the pain come out with your tears,
Scream, scream as loudly as world can hear,
Talk, talk to someone,
Don't hold all these feelings inside you,
Do not let your bruises and scars
Paint the canvas of your heart,
It's just a bad phase, and you only need to restart,
So dear, don't be so hard on yourself,
Sometimes it's completely okay to be fail.

-


23 NOV 2020 AT 20:42

Sometimes when I want to write,
But words refused to come to my mind,
I feel like the bird inside a cage,
Fluttering to fly in the open sky,
My thoughts get stuck like a
pendulum stop swing back and forth,
Like someone strangled the clock
and time could not breathe anymore,
In this way all my unwritten
thoughts asphyxiate to die,
Slowly inside my head,
Burying thyself under a thick sheet,
On such days I do not feel burn on my fingertips,
It becomes like a frozen river,
dying to flow freely,
But incarcerate in his own abyss,
Anxious to bleed it lift the pen again and again,
Trying to plough the field of words on paper,
But in vain, the paper seems barren,
Where the words will never rain again,
On such days I feel like pseudo,
wandering without any aim.

-


21 NOV 2020 AT 12:09

वो देंगे तुम्हें प्रलोभन सोने, चांदी का,
पर तुम माट्टी चुनना,
वो बाटेंगे तुम्हें धर्मों में,
मज़हबों में कैद करेंगे,
जात पात की बड़ी बड़ी
दीवारें खड़ी कर देंगे,
पर तुम सदैव प्रेम को चुनना,
वो तुम्हें डराएंगे, धमकाएंगे,
गीता, कुरान, गुरुवाणी, बाइबल
पढ़ाएंगे,
पर तुम सदा इंसानियत को ही चुनना,
वो तुम्हें हरे और केसरी मे विभाजित करेंगे,
पर तुम पूरी दृढ़ता से सफेद को चुनना,
वो पूछेंगे तुमसे, तुम्हारे धर्मिक स्थल का पता,
वो चाहेंगे तुम चुनो किसी भगवान को,
और बन जाओ ठेकेदार किसी समाज के,
और दबा दो लोगों को ऐसे नियमों के तले,
जो घोट दे उनकी सांसे,
और छीन ले उनकी अभिव्यक्ति की आजादी,
पर सुनो तुम कुछ भी और होने से पहले,
चुनना इंसान होना।।

-


19 NOV 2020 AT 8:09

सर्द हवाएं और उस पर गर्म चाय,
अब इस मौसम से इश्क ना करे
तो क्या करे।।

-


16 NOV 2020 AT 17:40

ना मुझमे मैं रहूं,
ना तुझमे तू रहे,
जब मिले हम तो
यू मिले, कि
शेष जो रहे दरमियाँ
वो बस प्रेम रहे।।

-


3 NOV 2020 AT 20:16

शब्दों को तो सब ही समझ लेते हैं,
अल्फाज़ो को तो सब ही सुन लेते हैं,
पर जो कोई मौन को समझ सके तो क्या बात हो?

-


2 NOV 2020 AT 17:49

गुलाबी सर्दी और गुनगुनी धूप,
आगाज़ और अंत की दहलीज पर खड़ा,
नवंबर नए और पुराने के बीच दरीचे सा है॥

-


Fetching DIVYA JAIN Quotes