जिस रात तेरी याद
बहुत सताती है
मैं तकिये को
सीने से लगा के सो जाती हूँ-
A free soul in a five element body.
Bleed with pen
Friends to b... read more
दिल चाह रहा है माफ़ी
जाने अनजाने किए अपराधों की
और भूल जाना चाहता है
हर कड़वाहट जो किसी से भी जुड़ी हो
जाने कब कहाँ किसका क्या आखरी हो !!
-
मैंने दुनिया में
श्याद सबसे खूबसूरत कुछ देखा
तो वो था
पिता का बेटियों के लिए
अपार असीमित उन्नत प्रेम ❤️-
अक्सर वही लोग सबसे पहले साथ छोड़ जाते हैं
जो हाथ थाम के कहते हैं
“मैं यहीं हूँ, कहीं नहीं जा रहा”-
कितनी अजीब बात है
हर कोई चाहता है की
कोई हमे सुन ले
लेकिन कोई सुन ना नहीं चाहता !!-
एक पल सोचती हूँ, हासिल कर लू दुनिया सारी
अगले पल चाहती हूँ, छोड़ दूँ ये दुनिया-
दुःख में कोई साथ नहीं होता
ये जाग व्यापी है
किंतु जब सुख बाँटने के लिए भी
आपके समक्ष कोई ना हो
तब घोर अकेलेपन की अनुभूति हृदय चीर जाती है …..-
मैं मिटा देना चाहती हूँ वो सारे पलों की स्मृतियां
जिनमे तुम थे
और वो भी जिनमे तुम्हारी स्मृतियाँ थी !!-