Divya Gupta   (Ka_vya)
302 Followers · 49 Following

read more
Joined 9 December 2017


read more
Joined 9 December 2017
2 JUL AT 0:08

जिस रात तेरी याद
बहुत सताती है
मैं तकिये को
सीने से लगा के सो जाती हूँ

-


25 JUN AT 22:13

वो तुम्हे नीचा दिखाते रहेंगे
तुम अपनी सोच ऊँची रखना !!

-


12 JUN AT 22:55

दिल चाह रहा है माफ़ी
जाने अनजाने किए अपराधों की
और भूल जाना चाहता है
हर कड़वाहट जो किसी से भी जुड़ी हो

जाने कब कहाँ किसका क्या आखरी हो !!

-


9 JUN AT 20:34

मैंने दुनिया में
श्याद सबसे खूबसूरत कुछ देखा
तो वो था
पिता का बेटियों के लिए
अपार असीमित उन्नत प्रेम ❤️

-


8 JUN AT 22:39

अक्सर वही लोग सबसे पहले साथ छोड़ जाते हैं
जो हाथ थाम के कहते हैं
“मैं यहीं हूँ, कहीं नहीं जा रहा”

-


3 JUN AT 21:46

कितनी अजीब बात है
हर कोई चाहता है की
कोई हमे सुन ले
लेकिन कोई सुन ना नहीं चाहता !!

-


28 MAY AT 21:54

जो तेरे संग थी
वही सच थी

तेरे बाद जो सबसे मिली
वो जाने कौन थी !!

-


28 MAY AT 19:33

एक पल सोचती हूँ, हासिल कर लू दुनिया सारी
अगले पल चाहती हूँ, छोड़ दूँ ये दुनिया

-


27 MAY AT 22:11

दुःख में कोई साथ नहीं होता
ये जाग व्यापी है
किंतु जब सुख बाँटने के लिए भी
आपके समक्ष कोई ना हो
तब घोर अकेलेपन की अनुभूति हृदय चीर जाती है …..

-


27 MAY AT 19:33

मैं मिटा देना चाहती हूँ वो सारे पलों की स्मृतियां
जिनमे तुम थे


और वो भी जिनमे तुम्हारी स्मृतियाँ थी !!

-


Fetching Divya Gupta Quotes