किसी के सामने रोने से,
वो कहां अपना होता है।
और जो अपना होता है,
वो रोने कहां देता है।।-
Wish me birth... read more
जो हमें मिल जाए, वो आम हो ही जाता है।
खास तो वही है, जो काश में रह जाए....-
A relationship is not about 50-50.
Sometimes it is 60-40
And
Sometimes it may be 20-80.-
बेचता हूं सामान मैं फुटपाथ पर,
क्यूंकि
मम्मी पापा मेरे पास नहीं है।
महंगे कपड़े नहीं खरीद सकता मैं,
लेकिन ये झूठ है
कि मेरे कोई ख्वाब नहीं है।
मैं भी चाहता हूं,
पढ़ लिखकर अपना नाम बनाना।
लेकिन क्या करूं साहब,
जब हालात है खराब।
अनाथ कर दिया मुझे भगवान ने,
और
भिखारी समझ लिया मुझको धनवान ने।।-
दूसरों की जिन्दगी में
अपनी जगह ढूंढना बंद करदो,
बहुत सुकून से रहोगे।।-
दुनिया का एक ही ऊसूल है......
अगर पैसा है, तो
How are you
और पैसा नहीं है, तो
Who are you.-
दवा खुद के लिए रखकर, दुआ तेरे लिए की है
अपने आंसुओं को छुपाकर, smile तेरे लिए की है-
अपने गुजरे वक्त से नफरत नहीं है मुझे
बस शर्मिंदा हूं उन उम्मीदों से
जो गलत लोगों से लगाई थी.......-