अरे जालिम धोखा हुआ है तुम्हे
कि हम आज भी उतने ही शरीफ हैं,
कभी नज़रें मिलाकर तो देखो
अगर कत्ल ना हो जाए तो कहना।-
New and exciting quotes and shayaris.
💖
💖
💝💝💝कभी कभी ज़िन्दगी बिन बोले ह... read more
हाँ दुखी हूँ मैं आज
तुम खुश कर पाओगे क्या ?
अगर साँसे छिन भी गई मुझसे मेरी
तो मेरी रूह को खुदमे दफन कर पाओगे क्या ?-
इक आपके दीदार के खातिर
पूरी महफिल सजा दी हमने,
आपको देखते ही होश खो बैठे
पर कसम से पी नही थी हमने।-
रुलाया बहुत है तूने ए ज़िंदगी
चल आज तुझे आंसुओ का मतलब समझाया जाए,
बहुत शौक है ना तुझे सुलगते अंगारों से खेलने का
चल आज तुझे मौत से रू-ब-रू कराया जाए।-
वो तो ऐसे भूल गए हमें
मानो हम उनकी ज़िंदगी का हिस्सा ही ना थे,
जो कहानी मशहूर थी उनके इश्क की
हम तो उस कहानी का किस्सा ही ना थे।-
गौर से देखिए जनाब इस आइने को
इसमे इक शख्स खूबसूरत नजर आएगा,
जिंदगी के अच्छे-बुरे हर लम्हों में
इक यही तो है जो आपका साथ निभाएगा।-
जब तक साँसें हैं मेरे साथ
तब तक तेरे साथ हैं दुआएँ मेरी,
तू रह अपनी वफाओं के साथ
मेरे पास तो बेशुमार खताएँ हैं मेरी।-
नज़रों से दूर रहकर भी बेहद फिक्र थी
तो पास आने पर कद्र क्यों नही,
माना कि मोहब्बत बेशुमार है आपको
तो होठों पर उसका ज़िक्र क्यों नही।-
हाय! बारिश की इन बूँदों के साथ
किसी का प्यार बरस रहा है,
लगता है इस सावन में कोई
हमें भी देखने के लिए तरस रहा है।-