Divya   (Divya Dil se)
40 Followers · 8 Following

Joined 28 January 2019


Joined 28 January 2019
20 MAR AT 22:06

इस दुनिया में हर रोज कुछ और हो जाती हूँ मैं,
इस दुनिया में हर रोज कुछ और हो जाती हूँ मैं,
बड़ा जोर लगता है खुद को खुद बनाए रखने में।

-


20 FEB AT 23:26

रख अपने जज्बात अपने पास
ना बया कर किसी अपने के साथ,
रूठ कर,टूट कर,तुझे खुद संवरना है
ये तेरी जग है तुझे खुद से ही लड़ना है ।

-


20 DEC 2024 AT 12:27

न उन्हें मनाना आए
न उन्हें जताना आए।
बया करे भी तो करे कैसे दिल की बाते,
जब ये चूपी का रास्ता उन्हीं ने सिखाया है।

-


10 DEC 2024 AT 16:18

शिकायत करने से भी अब गिला नहीं
क्योंकि उसको सुलझाने के लिए भी वक्त मिला नहीं ,
गुजर जाएगा वक्त एक दिन,रहे जाएगी इंसान की यादें
और इस शिकायतो ओर गिला की बाते

-


16 OCT 2024 AT 9:06

जब थके हुए होने पर भी नींद न आए😴
दिलो में बातों का बवंडर है छाए,
लबों पर खामोशी आए🤐
फिर भी ये दिल मुस्कराए।☺️

-


4 AUG 2024 AT 23:33

चाँद से बात बंद है
क्योंकि वो खुद में तंग है
बादलों के पिछे छुपा
वो खुद से ही नजरबंद है

-


30 JUL 2024 AT 21:18

किसी को बदलने से पहले खुद में बदलाव लाओ
किसी को समझाने से पहले खुद के दिल को समझाऊ
न हो पाए जब ये दोनों बाते
तो शांति रख वहां से थोड़ा दूर चले जाओ

-


19 APR 2024 AT 9:19

मुश्किल है जिंदगी मां के बिन बिताना
मुश्किल है ज़िंदगी मां के बिन बिताना,
उंगली उठाए जब भी यह जमाना
याद आता है वो मां के आंचल में छुप जाना|

-


4 APR 2024 AT 20:23

दिल में चुभ रही है बाते
उसको नज़रंदाज़ कर,
जो जैसा चल रहा है
उसको वैसा ही अदा कर।

-


26 FEB 2024 AT 23:14

धारण कर चुप्पी को जहन में अपने
जैसे कोई कुछ समझ न पाए,
चलते चलते यू ही निकल जाए
जाने के बाद सिर्फ यादें रहे जाए।

-


Fetching Divya Quotes