इस दुनिया में हर रोज कुछ और हो जाती हूँ मैं,
इस दुनिया में हर रोज कुछ और हो जाती हूँ मैं,
बड़ा जोर लगता है खुद को खुद बनाए रखने में।-
रख अपने जज्बात अपने पास
ना बया कर किसी अपने के साथ,
रूठ कर,टूट कर,तुझे खुद संवरना है
ये तेरी जग है तुझे खुद से ही लड़ना है ।-
न उन्हें मनाना आए
न उन्हें जताना आए।
बया करे भी तो करे कैसे दिल की बाते,
जब ये चूपी का रास्ता उन्हीं ने सिखाया है।-
शिकायत करने से भी अब गिला नहीं
क्योंकि उसको सुलझाने के लिए भी वक्त मिला नहीं ,
गुजर जाएगा वक्त एक दिन,रहे जाएगी इंसान की यादें
और इस शिकायतो ओर गिला की बाते-
जब थके हुए होने पर भी नींद न आए😴
दिलो में बातों का बवंडर है छाए,
लबों पर खामोशी आए🤐
फिर भी ये दिल मुस्कराए।☺️-
चाँद से बात बंद है
क्योंकि वो खुद में तंग है
बादलों के पिछे छुपा
वो खुद से ही नजरबंद है-
किसी को बदलने से पहले खुद में बदलाव लाओ
किसी को समझाने से पहले खुद के दिल को समझाऊ
न हो पाए जब ये दोनों बाते
तो शांति रख वहां से थोड़ा दूर चले जाओ
-
मुश्किल है जिंदगी मां के बिन बिताना
मुश्किल है ज़िंदगी मां के बिन बिताना,
उंगली उठाए जब भी यह जमाना
याद आता है वो मां के आंचल में छुप जाना|-
दिल में चुभ रही है बाते
उसको नज़रंदाज़ कर,
जो जैसा चल रहा है
उसको वैसा ही अदा कर।
-
धारण कर चुप्पी को जहन में अपने
जैसे कोई कुछ समझ न पाए,
चलते चलते यू ही निकल जाए
जाने के बाद सिर्फ यादें रहे जाए।-