DisHant GoDwani  
1.1k Followers · 183 Following

read more
Joined 9 February 2018


read more
Joined 9 February 2018
24 MAY 2021 AT 21:17

यूँ तो पड़ जाता "दिशांत" वफ़ाओं के चक्कर में एक दफ़ा फिर ,
मगर वो एक "मछली" अब ,
पूरा "तालाब" खराब कर गयी है ।

-


3 MAY 2021 AT 21:14

फिर वही बात ,
फिर वही शख़्स ,
देखों ना ,

मुझसे तो अब कुछ नया भी नही होता ।

-


2 MAY 2021 AT 21:34

लत लग गयी है , मुझे उसे ताकते रहने की ।
ना जाने क्यों,
कोई और इन आँखों को भाता ही नही ।

-


16 AUG 2018 AT 23:12

Ladies :- After seeing the moon On karwachauth !!

-


8 AUG 2021 AT 12:12

बिन शायरी , शायर का एक दिन नही कटता ,
बिन तेरे "दिशांत" अपना , जीवन कैसे काट ले ।

-


2 MAY 2021 AT 21:23

अतीत में जाकर मिल आता हूँ अब तुमसे ,
हाँ जानता हूं...
अब तेरा मेरा कोई साथ नही ।

-


1 MAY 2021 AT 22:09

बेचैन इस क़दर रहता हूँ , के सोता नही रात भर ,
पलको से लिखता हूँ तेरा नाम , मैं हर रात चाँद पर ।

-


28 MAR 2021 AT 23:35

संभाल के रखा है कुछ "गुलाल" पिछले साल का ,
कुछ इस तरह बचा के रखा "इश्क़" अपने यार का ।

#HappyHoli ❤️

-


25 MAR 2021 AT 19:38

छू लो तुम ,
मुझे नज़रो से ही बस ।
क्या पता मेरे ये खवाब हक़ीक़त हो जाये ।

-


14 MAR 2021 AT 18:50

अब तुम भी कर दो , आज़माइश इश्क़ की ,
यू आधा चाँद बन कर थक गया हूँ मैं।

-


Fetching DisHant GoDwani Quotes