There is a principle of karma at work, always.
If this line gives you peace and relief,
It surely means you are on the right track.
But if it makes you anxious, you need to reconsider your deeds.-
🕊❤☮🌻🦋
बच्चे सोचते हैं कि बड़े ऐसे क्यों होते हैं जैसे वो होते हैं
और फिर ख़ुद बड़े होकर वो उसी बच्चे को ढूँढते हैं!-
People have their vested interests, and they act accordingly. If you are genuine and empathetic, don't expect others to be the same way. Except for your very close relationships, most people are self-centered, and that is why there is usually a reason behind everything they say and do. Expecting even the most basic, simple things will only lead to utter disappointment.
-
ये दुनिया छोटी मालूम पड़ती है |
पर जब सितारे नहीं दिखते तुलना के लिए तो यही छोटी दुनिया काफ़ी बड़ी और भारी मालूम पड़ती है!
दुनिया छोटी ही है ये बात ख़ुद को याद दिलाने के लिए जरूरी है जाना कुछ देर सितारों के नीचे!
रूह उन्हीं सितारों के इर्द गिर्द घूमना चाहती है पर शरीर के संग ये फ़िलहाल रह सकती है केवल सितारों के नीचे!-
सत्य का रूप लिए असत्य से अनगिनत बार सामना होगा|कई बार जिसे आप सत्य समझते रहे वह असत्य निकलेगा, ये भी हो सकता है कि ऐसा कई बार होने पर आप भ्रमित हो जाएँ कि सत्य क्या है असत्य क्या है? क्या जिसे आप जो समझ रहे वही है या सब कुछ अलग है! पर यही है विचित्र यात्रा सत्य की खोज की!
पर जैसे जैसे आप वास्तविक सत्य से रूबरू होते जाएंगे, असत्य आपको कम विचलित कर पाएगा ! और आप अपनी खोज में अग्रसर होते जाएंगे!
और निश्चित है कि एक समय ऐसा आएगा कि कोई असत्य को सत्य बना कर पेश करेगा तो आप अपनी स्वेच्छा से सत्य जानते हुए तय करेंगे कि इसे जो जैसा प्रस्तुत कर रहा है वही मान लिया जाए या जो जान चुके हैं आप वही रहने दिया जाए!-
I’m trying to gather the pieces of myself from all the places I’ve been. I’m searching for the whole of me that I seem to have lost while helping others find theirs.
-
The present may feel like chaos. And let me tell you, feeling trapped or stuck won’t help. Consider that you're making your way through it. It’s just the process. Like everything, even the chaos won’t last forever. Things will fall into place. You will definitely get a picture that is clear and serene. It will eventually make sense. Pick yourself up and keep going.
-