दिल कहे वो तू कर,खुशी मिले कर वो सफर,
लोगो का क्या है,सुख में साथ देंगे, दुःख में ना आएंगे नजर।-
गणपती बाप्पा मोरया 🙏
Insta id. #direct_dill_se_byvarsha
ht read more
आज कल तुम मुस्कुराते ज्यादा हो,
लगता है कोई बात छुपा रहे हो,
आंखों से दर्द छुपा रहे हो,
बताओ तुम किस असमंजस में डूबे हो..?-
वो मौत भी कितनी हसीन होगी,
कमबख्त किसीको लौट आने ही नहीं देती ।-
मिलने की खुशी में हम खुद को संवार बैठे ,
और वो किसी और को मिला कर बेवफ़ा कर गए।-
कितने प्यार से देखा होगा मेरी आंखों ने तुम्हे,
तुम्हारे बाद कोई चेहरा पसंद ही नहीं आया।-
रुसवा है इंसान यह बात बात पर,
रिश्तों से ज्यादा एहमियत है ,
उस कागज़ के चंद टुकड़ों पर।-
कोई दिल वाला है, तो कोई तोड़ने वाला,
भरोसा ना करना जनाब सब पर
यहां है दिल से बात करके उसको दुश्मन बनाने वाला।-
कदम यूहीं लडखड़ा गए रास्ते में
संभलना जानते थे, मगर
ठोकर भी उसी पत्थर से लगी
जिस पत्थर को हम अपना मानते थे।-
દુનિયા છે ખુબજ વિશાળ,
પણ માઁ નો ખોળો છે પ્રેમાળ
અદભુત છે તારી લીલા હે પ્રભુ!
આખરે તે પણ મેળવ્યો પ્રેમ લઈ માનવ અવતાર .-