Promise day पर झूठे वादे किए बिना किसी का दर्द बाँट लो,
यकीन मानिये बहोत अच्छा लगेगा ।-
O God keep my trust in your court Keep me away from every human being for whom I cause misery.
-
O God, if I can't support my friend in good times, then nothing but give me so much knowledge that I will not leave him in his bad times.
-
जब हमारी जींदगी मे खुशियाँ आये
तब जश्न मनाने आ जाना जनाब
हमारे बुरे वक्त में हम अकेले ही बहुत है😔😔-
तुम्हे पाकर ये तो यकीन आ गया की कोई बिना देखे भी इतना प्यार कर सकता है
अफसोस के साथ कहती हूं की तुम बहोत अच्छे हो और हम बहोत बुरे इसलिए हमे तुम्हे तुम्हारे अच्छे के लिए छोड़ना पडेगा ।-
चलो मान लिया की हम अच्छे नहीं हैं ये आप जान गए
लेकिन ये जानने के लिए आप किस हद तक गिर गए ये कभी सोचा है???-
एक बार हमारी नजदीक आकर तो देखो जनाब
हमारे दिल में वो जगह देंगे जो जगह लेने के लिए आज तक न जाने कितने तरसे होंगे ।-
दूसरो से पहले खुद में खामियां देखे जनाब
जब दूसरे हमारी खामी दिखाने लग जाए
तब बहोत ददॅ होता है ।
-
इस मौसम में तुम्हारा हमारे पास होना
खुदा की साजिश से कम नहीं जनाब ।-
अब हमारे पास लब्ज़ नहीं है
जिसे हमे समझ ना हो वो लोग
हमारी खामोशी समझो ।-