DIPESH KUMAR   (DK PANDIT)
103 Followers · 87 Following

खामोशी भी एक दर्द 🌷की तरह होती है,
❤️जो अंदर ही अंदर हमें घायल 🤟करती हैं।।
Joined 17 May 2020


खामोशी भी एक दर्द 🌷की तरह होती है,
❤️जो अंदर ही अंदर हमें घायल 🤟करती हैं।।
Joined 17 May 2020
30 JAN 2022 AT 20:35

एक बात पूछूं - जवाब मुस्कुरा कर देना !
मुझे रुला कर , तुम खुश हो ना !!

-


24 JAN 2022 AT 15:09

" अगर आप केवल काँटे हो तो आपके पास कोई नहीं आएगा और यदि आप केवल फूल हो तो कोई भी मसल के चला जायेगा..!! यानी कि जीवन में फूल और काँटे दोनों का होना बहुत जरूरी हैं..!! #"



( THIS QUOTE IS PROPOSED BY @DEAR )

-


22 JAN 2022 AT 17:57

⚡ :: इंतेज़ार हैं उस राही का :: ⚡


" जिसको देखकर जीवन में हजार ख़ुशियाँ मिलें,
जो........जो हमेशा मेरे ही पास रहें।😍
जिसे हम भूल कर भी ना भूला सकें..,☀️
एक ऐसे ही शख्स की तलाश है मुझे..🍍
जो ख़्याल रखें मेरे आने वाले माही का..!
इसीलिए.. इंतेज़ार है मुझे उस राही का.. #!!"


EMOTIONALLY CONNECTED WITH
DK NARAYAN

-


14 JAN 2022 AT 20:36

⚡ :: सुन ले माही :: ⚡


" सुबह-शाम बस तुझे ही देखकर मैं खुश रहता हूँ..,
तू हरपल मेरे पास रहे.., ऐसा ही कोशिश करता हूँ..🌷
तेरे बिना तो मेरी जिंदगी भी अधूरी सी लगती हैं..😌
तेरे साथ रहकर ही मुझे सबसे ज्यादा खुशी मिलती हैं..!
इसीलिए कहता हूँ माही तू ही है मेरी किस्मत का तारा..🍍
तू जो मुझसे दूर गई तो एक दिन मर जाऊँगा यारा... #!"

-


12 JAN 2022 AT 19:59

⚔️ :: ऐ हवा..... ज़रा थम के गुज़र :: ⚔️


" सर्द हवा के झोंके ने ठिठुरन सबकी बढ़ा दी है..🦕
इस रजाई में बैठे-बैठे हमकों प्रेम का रंग चढ़ा दी है...🍍
सोच कर जो चले थे चौराहे पर तो उनसे मुलाकात हो गई..
चाय पकौड़े के साथ दो चार उनसे बातें भी हो गई..🌷
इस सर्द के मौसम में लग जाए ना किसी की नज़र..!
ऐ मस्तानी हवा......जरा थम के गुजर... # #!!"

-


11 JAN 2022 AT 20:23

⚡ :: तू देख जरा उन परिंदों को :: ⚡

" ना किसी से मतलब और ना किसी से गम..🙂
हस्ती तब तक जिंदा हैं जब तक जीवित हैं हम..🕊️
जितना जीवन मिला है उसी में दिखाएँगे दम..,,
हँसी-खुशी साथ मिलकर जियेंगे अपनी जिंदगी..!
जो नींद तुम्हें मंजिल पाने से रोके... #@🤗
तो त्याग दो तुम ऐसे बेकार नींदों को..😌
अगर हैं विश्वास तो देख जरा उन परिंदों को..!! #"


THIS POEM IS DEDICATED TO
ALL FAUJII BROTHERS

-


10 JAN 2022 AT 21:03

⚡ :: हम पंछी उन मुक्त गगन के ::⚡


" बचपन से ही हमें नेकी की सीख सिखाया गया है..,
हमेशा सत्य की राह पर चलना..,ऐसा बताया गया है.!
अपने धर्म की रक्षा करना.. ये कर्तव्य है तुम्हारा...🙂
एक ही लक्ष्य साधकर निशाना लगाना तुम एक दिन.. #
अपने और अपने देश के लिए करना तुम कुछ बनके..🤠
क्योंकि... हम सब बच्चे हैं उन मुक्त गगन के... #!!"


( A PERFECT DEFINITION BY DIPPU JI )

-


9 JAN 2022 AT 20:36

⚔️ :: मोहब्बत भी क्या चीज़ हैं यारों ::⚔️


" एक पल के लिए भी हम जिसे भूल नहीं पाते..,
जिसे हर रोज हम दिल के समंदर में सजाते हैं..☘️
मानो जैसे वो ही हमारे जीने का सहारा हो.. #
कुछ अजीब सा लगाव हो जाता हैं उससे....🌷
जी करता है हरपल उसे सीने से लगाए रखूँ... #!
एक अलग सी दुनिया हो और हमारे अलावा वहाँ कोई न हो ,
प्यार करने वाले इन प्रेमियों को यूँ ही पत्थर से ना मारो...😌
कम्बख़त... मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारों.... # #!❤️

-


9 JAN 2022 AT 17:54

🌷 :: माँ की आँचल छाँव में :: 🌷

" सब दुख दूर हो जाता हैं उस पल मेरा...,🌱
जिस पल मैं माँ की गोद में सर रखता हूँ... #!
एक सुकुन भरी नींद में ईश्वर से मैं...&😊
हमेशा एक ही बातें कहता हूँ....🤗@
उस वक़्त एक भी काँटे नहीं चुबते मेरे पाँव में...;
जिस वक़्त रहता हूँ मैं माँ की आँचल छाँव में.... #!"


WRITTEN AND DIRECTED BY :-
GOOD BOY

-


8 JAN 2022 AT 20:54

⚡ :: राधे-श्याम की प्रेम कहानी :: ⚡


" एक ऐसी कहानी जो दो दिलों को जोड़े रखा।। राधे को जो भी पसंद आता ...श्याम उसे हमेशा जिंदा रखने की कोशिश करता..;क्योंकि राधे की ख़ुशी से बढ़कर उसके लिए कुछ भी नहीं था।।वह हर सुबह उस फूल को पानी देता .. #..जिसपर सुंदर-सुंदर फूल खिलते थे...$ और उस फूल को तोड़कर राधे फूलों की माला बनाया करती थीं.. #.. और ईश्वर की चरणों में समर्पित करती थीं....🧚‍♂️. जिसे देख श्याम बहुत खुश होता...$ #!!"


( A SILENT LOVE STORY OF RADHE SHYAM )

-


Fetching DIPESH KUMAR Quotes