Dipali Jha  
1.0k Followers · 389 Following

read more
Joined 28 July 2021


read more
Joined 28 July 2021
11 MAY AT 21:02

दुनियाँ से जाने के अनेक रास्तें हैं
मगर ,,,आने के सिर्फ एक *माँ *
Happy Mother's Day

-


11 MAY AT 20:48

आकर जाना
सबसे महफूज है
ये ठिकाना

Happy Mother's Day

-


24 APR AT 20:51

voice
&
choice

-


24 APR AT 17:43

मज़लूम
सहते सहते स्त्रियाँ
खुद को
"मौन"
करने को ,,,
मजबूर हो जातीं हैं ।

-


12 APR AT 10:03

"संकट कटै मिटै सब पीड़ा
जो सुमिरै हनुमत बलवीरा"

🙏जय श्रीराम 🙏जय हनुमान🙏

श्रीहनुमान जन्मोत्सव की
आप सभी को
हार्दिक शुभकामनाएँ🙏

-


2 APR AT 8:55

जब तक कद्र मिलती है
स्त्री कोमल बनी रहती है ,
अवहेलना मिलते ही
वो कठोर बन जाती है !
फिर उसे झेल पाना
बहुत मुश्किल होता है !!

-


24 MAR AT 23:38

हर जगह दर्द लड़*की के हिस्से ही आता है
और वह *लड़* भी नहीं पाती है ,,,
हार जाती है,,हर जगह,,बिना लड़*ए ही !

-


18 MAR AT 0:19

उम्र को हराना है तो शौक जिन्दा रखिये ,
दोस्त कम ही रखिये मगर चुनिंदा रखिये!

-


15 MAR AT 10:39

कभी सोचा है कि ईश्वर को हमारे बारे में पता कैसे चलता है -----

भगवान इंसान में छह इंद्रियों को
आँख ,कान ,नाक ,जीभ, त्वचा
और एक एक्ट्रा छठी इंद्रियाँ ,,
चिप के रूप में लगाऐं हैं ।
जिससे वो हर इंसान का डेटा कलेक्ट
करते हैं। हमारे बारे में सारा
इन्फारमेशन जमा करते हैं।
उसके ही फलस्वरूप इंसान के
हर कर्मों के फलों का
निर्धारण होता है।
हर हर महादेव🙏

-


11 MAR AT 14:35

आँखें सिर्फ "रूप" देखता है ,
मगर "रूह" गुण , अवगुण दोनों को !

-


Fetching Dipali Jha Quotes