Divinity make us aware of consciousness
and belief on divine make us believe on cosmos.-
जबकि काम से मोक्ष की प्राप्ति थी
वो जो दूर चलते गए बिन काम के
वो शायद खो गए इस व्यापार में
की वक्त ही कहा है काम का
जीवन जी लेते हर नाम का
फिर जो मिले वो काम में रमे रहे
जो कहते थे काम बहुत है आज
जिन्दगी जी लेंगे कल में
फिर एहसास हुआ कि बस फंस के रह जाते है इस जाल में
की काम करे या जिए इस जीवन काल में।-
प्रेम में वो रटती रही
कान्हा कान्हा।
ना जाने कितने समय की प्यासी है वो
रामा रामा।-
A leftover part you have buried in your darkest desires land but now it is becoming reality.
-
A nightmare haunt you till day
But the daydream will haunt you till it becomes reality.-
वो जो अब साथ नहीं है
जिससे दिल की बात कही नहीं है
क्यों मैं भुला नहीं देता
क्यों उसे बुला नहीं लेता
रोक लेता हु उसे भुलाने से
रोक लेता हु खुद से खुद को मिटाने से
बस तुम भी समझ जाओ अब की
अब लौट आओगी तो मिल ना पाओगी
जिसे चाहती थी तुम
उसको मार दिया है मैंने
बस लाश बसी है जो किसी और के बस में है अब
-
A man can handle everything
He just need someone to handle his feelings-
Sometimes you desperately want to forget someone
whom you wished to be remember for eternity.-
तो दिन सुहानी सी लगती
लोगों अंजान होते है फिर भी अजनबी से नहीं लगते है
हा कभी कभी डर सा रहता है कि भटक ना जाए कही
पर फिर दिल में इच्छा कुछ नया ढूंढने का होता है
दोपहर को सर छुपाने का मन करता है
शाम को चाय के साथ नई जगह पर पुरानी सी शाम देखना अच्छा लगता है
और रात को तारों संग आसमान में चांद ढूंढना अच्छा लगता है
सफ़र में रास्ते खो के खुद को ढूंढना अच्छा लगता है।-