Dino Mandot   (Dino Mandot “दिनसु”)
49 Followers · 60 Following

Joined 16 April 2017


Joined 16 April 2017
17 MAY AT 11:28

युद्ध में सिर्फ युद्ध लड़ने वाला ही हमारा दुश्मन नहीं होता, उसको हथियार सामान देने वाला भी हमारा दुश्मन बनता है क्योंकि उस सामान की सफलता उनके लिए बहुत जरूरी होती है
यानि प्रत्यक्ष रूप से एक एवं अप्रत्यक्ष रूप से अनेक देशो से युद्ध लड़ा जाता है

-


16 MAY AT 23:19

छुट्टियो में पत्नी का जाना
और बहनो का आना
स्वर्ग की अनुभूति प्रदान करता है

😂😂😂😂

-


16 MAY AT 23:11

लोग पूछते हैं कि कितने टूटे हो तुम
वो समझते हैं टुकड़ों में ढल गए हैं हम
जिंदगी की मार ने हर मोड़ पर तोडा ऐसा
क्या बताएं कि चूर चूर जो हो गए हैं हम

-


14 MAY AT 23:55

मैं और गम साथ बैठे थे
दूसरे गम भी आसपास बैठे थे
दोस्तों ने हंसा दिआ आकर
वर्ना युही उदास बैठे थे

-


13 MAY AT 17:56

हमें अपने जवानों के लिए कभी भी उर्दू शब्द शहीद का प्रयोग नहीं करना चाहिए, हमें शहीद के स्थान पर "अमर" या फिर कुछ और उपयुक्त शब्द का प्रयोग करना चाहिए

-


6 MAY AT 10:00

तुम सब सोचो,
तब कुछ नहीं होगा

जैसा और जब तुम सब न सोचो,
वैसा और तब सब कुछ होगा

-


1 MAY AT 14:55

एक दिन कैंसर का इलाज मिल जाएगा पर इस्लामिक आंतकवाद कभी खत्म नहीं होगा, क्योंकि उसकी जड़ एक 📕 है

-


30 APR AT 20:50

We all are temporary residents of the earth

सफर खत्म और फिर न जाने

कोई कहाँ कोई कहाँ

कभी नहीं मिलेंगे

-


18 APR AT 12:52

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या हिंदू अपने बोर्ड में मुसलमानों को शामिल करेंगे?

मीलॉर्ड

पहले हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को भी इसी तरह का शक्तिशाली कल्याण बोर्ड बनाने की अनुमति दें और फिर उनसे मुसलमानों को शामिल करने के लिए कहें। अभी तक, यह विशेषाधिकार केवल मुसलमानों को ही प्राप्त है।

दूसरा, मुसलमान मंदिरों में कुंभ मेले के प्रमुख रहे हैं। इसकी अनुमति कैसे दी गई?

तीसरा, सुप्रीम कोर्ट मौलवी को वेतन देने और पुजारियों को नहीं देने के मामले में तटस्थता क्यों नहीं बढ़ा रहा है? सुप्रीम कोर्ट मस्जिदों के सरकार के अधीन न होने और मंदिरों के सरकार के अधीन होने के मामले में तटस्थता क्यों नहीं बढ़ा रहा है !!!

-


18 APR AT 12:11

SC says will Hindus allow Muslims in their board?

Milord

First allow Hindus and other minorities to have similar powerful welfare board and than ask them to induct Muslims. As of now, this privilege is enjoyed by Muslims only.

Secondly, Muslims been head of khumbh mela to temples. How that was allowed?

Thirdly, why SC is not raising neutrality in case of salary to maulivi and not to Pujari’s ? Why SC is not raising neutrality in case of masjids not being under govt whereas temples are under govt !!!

-


Fetching Dino Mandot Quotes