Dinky Poddar   (#WriterDinky)
737 Followers · 441 Following

read more
Joined 14 May 2018


read more
Joined 14 May 2018
8 JUL AT 23:04

हैरत-ए-अंदाज़ से देखती रही नजरें मेरी कभी उसे, तो कभी आईने की ओर,
भला कोई मर्द सजाता हुआ क़यामत कैसे लग सकता है ✨

-


26 JUN AT 23:46

तुम बात चेहरे की करते हो,
मुझे तुम्हारे पास होने के एहसास से भी मुहब्बत है,

तुम हाथों से मेरे हाथों को छू लेने की बात करते हो,
तुम्हारा मेरी ओर मोहब्बत भरी निगाहों से,
देख लेना भी मेरे लिए जैसे कोई सुकून है,

तुम हाथों से खिलाने की बात करते हो,
तुम्हारा मेरे हाथों से खाना, मेरे लिए जैसे कोई मुकाम है,

तुम बात आलिंगन की करते हो,
तुम्हारा इशारों में मुझे चूम लेना, मेरे लिए किसी जश्न के समान है,

तुम्हारे साथ बिताया हर पल मेरे लिए ऊपरवाले की बंदगी के समान है,
और जिंदगी में आने वाले हर पल को तुम्हारे साथ बिताने की इच्छा,
मेरे लिए दुआ के समान है💕

-


17 FEB AT 12:45

कभी कभी दूरी,
तो कभी नजदीकियों का एहसास करवाती है,
ये तस्वीरें तुम्हारी,
कभी बात करती मुझसे ढेरों है,
कभी बस ख़ामोश ही हो जाती है,
इन सब के बीच,
कुछ वो तस्वीरें प्यारी बेहद है मुझे,
जो मुलाकातों की याद दिलाती है,
यूं तो हर बार मुस्कुराना तुम्हारा बेहद ख़ास है मेरे लिए,
पर मेरी तरफ़ देख के मुस्कुरा देना तेरा,
उफ्फ..
बस लाज़वाब बेहिसाब है !♥️

-


23 AUG 2024 AT 0:59

कहने को कह देती थी बिना कुछ सोचे समझे पहले वो,
अब समझदार क्या हुई कुछ, ख़ामोश सी रहने लगी है वो!💔

-


26 MAY 2024 AT 2:01

ये साज सजावट, ये श्रृंगार तुम्हारे किस काम के,
भला चांद की सादगी से, कोई बनावट जीत पाई है आज तक!♥️

-


15 MAY 2024 AT 1:49

झाँक लेती हूं झरोंको से कभी कभी बेवजह मैं,
क्या पता कब तेरा दीदार हो जाए,
कर देती हूं किनारा पर्दों को हर बार मैं,
क्या पता कब हवाएं खुशबू तेरी साथ ले आए🥀🌸

-


14 MAY 2024 AT 0:57

चाहा मैंने ठीक वैसे तुझे,
जैसे किसी से इश्क पाने की ख्वाहिश रखी,
देर से एहसास हुआ मुझे,
तेरे झूठे प्यार से ज्यादा तो,
मैंने अपनी दुश्मनी में सच्चाई रखी!🔥

-


4 MAY 2024 AT 22:58

Sometimes it happens,
that our soul is not happy,
I am fighting a battle with myself,
but still,
My face has to smile!

Just because,
I want no one to ask,
whether I am okay or not,
Whether I want someone to talk,
My face has to smile!

As the age increases,
We have to live this life,
We have to smile until death,
Whether it's so heavy to feel each breath,
My face has to smile!🤡

-


2 MAY 2024 AT 1:35

कहा ज़माने ने मुझसे,
इश्क था अगर, तो कद्र क्यों नहीं उसकी अब मेरी नज़र में,,
मैंने कहा,
कद्र की बात करते हो, इश्क तो बंदगी है मेरे लिए,
बस बेवफाई हमेशा से ज़लील रही है मेरी नजर में!🔥

-


30 APR 2024 AT 23:41

इस दौर में दिलों से खेल जाते है लोग,,
पर अगर उलझी जुल्फों से खेलने का शौक हो ना,,
सिर्फ तब ही, मेरा हो पाएगा तू!🥀

-


Fetching Dinky Poddar Quotes