इतना बुरा भी नहीं हूं मैं,
बस उलझा हुआ हूं अपनी जिंदगी में
पर इतना बुरा भी नहीं हूं मैं।
हां माना ग़लतियां करता हूं,
और समझ भी नहीं पाता कि गलती हुई,
पर वो मेरी नजरअंदाजी नहीं।
थोड़ी वक़्त की उलझन है क्यूंकि
इतना बुरा भी नहीं हूं मैं।
हां थोड़ा उलझ सा गया हूं,
थोड़ा टूट सा गया हूं।
वो क्या है लड़ाई अकेले लड़ता आया हूं ना
थोड़ा बिखर सा गया हूं मैं।
पर इतना भी बुरा नहीं हूं।
-
एक लड़की बेगानी सी☺️
एक लड़की बेगानी सी, थोड़ी पगली, देवानी सी,
कभी रहती चुप चुप सी, कभी कुछ भी कहती है।
कभी एक दम बच्चों सी खुल कर कभी हँसती सी, छोटी छोटी बातों पर भी, पल पल में रोया करती है।
परवाह, प्यार, त्याग की मूरत सी परियों की सूरत सी, सब को खुश रखने वाली, हर गम को सहती रहती है।
कभी फूलों की खुशबू सी, कभी बागों की तितली सी, ख़ुद की रंग बिरंगी दुनिया में, वो खुद ही झूमती रहती है।
पूरे घर की हंसी खुशी, मां पापा की सुंदर बेटी सी,
घर के संस्कार लिए, महादेव के रंग में रमी रहती है।
न मानों उसे कैद पंछी सी, बहनें तो दो नदियों सी,
अपने पापा का नाम करेगी रोशन, ये वादा करती है।-
मैं जरूरी तो फिर किसी और कि जरूरत क्यों?
किसी और कि जरूरत तो फिर मैं जरूरी क्यों?-
तुमने फैसले ही फांसले बढ़ाने वाले किये।
वरना कोई नहीं था, तुमसे करीब मेरे।-
मैंने तो वो खोया,
जो मेरा कभी न था।
पर उसने तो वो खोया,
जो उसी का था।-
श्री कृष्ण कहते है,
मतलबी लोगों की सदा सहायता करना।
क्योंकी,
मतलबी होना उसकी फितरत है,
सहायता करना आपकी फितरत।
-
एक ईमानदारी से काम करने वाले की कमी,
सौ बेईमान और मतलबी लोग भी नहीं पूरी कर सकते।-