आंसू बने शृंगार,
बारिश कि बूंदें लगे अंगार,
-
बस बातें अच्छी करता हूँ
कोई है जो छोड़ चुका है मुझे
पर फिर भी उस प... read more
टूटी दीवारें
ऊंची मीनारें
कभी मझधार
कभी किनारे
आंखें सब कुछ देखतीं है
बस जिसे देखने की हसरत में जिंदा है
उसके सिवा सब कुछ।-
तेरे हाथों में मेहंदी किसी और की
माथे पर सिन्दूर किसी और का
आंखों में काजल किसी और का
लेकिन अब भी उनमें तस्वीर मेरी है।
-
लहुलुहान हो गई है घाटी,
धर्म पूछ कर मृत्यु बाँटी,
हुकम दिया के कलमा पढ़ लो,
मना किया फिर छलनी छाती,
किस मिट्टी के ये लोग बने है
इतनी नफ़रत कहा से आती,
मासूमों पर रहम ना खाना,
कौन सी पुस्तक यह सिखलाती ,-
"जले हुए खेत" शीर्षक के माध्यम से एक छोटी सी कोशिश की है किसान का दर्द बयां करने की, उम्मीद है, सभी का प्यार और मार्गदर्शन जरुर मिलेगा,
कृपया केप्शन पढ़े और कमेंट जरुर करें👇-
फल के लिए
आने वाले
सुनहरे कल के लिए
बारिश के लिए
लहलहातीं फसल के लिए,
तालाबों में जल के लिए,
नदियों की कल कल के लिए
पेड़ लगाना पड़ता है
-
प्यार का मौसम
कब पतझड़ में बदल गया,
जीवन मेरा शजर के जैसे
तिनका तिनका बिखर गया
-