डूबे इस उम्मीद में की तुम सहारा हो
अब हैं कुछ नहीं तो तुम भी कहाँ हो
-
Dinesh Paul
(Dinesh Paul)
265 Followers · 53 Following
कलम तु लिखती जा अल्फाज मेरे
मैं तुमको सब बताऊंगा दिल के राज मेरे
खुशियाँ गम अब हर पल साथ त... read more
मैं तुमको सब बताऊंगा दिल के राज मेरे
खुशियाँ गम अब हर पल साथ त... read more
Joined 9 January 2018
12 SEP 2022 AT 9:01
21 MAR 2022 AT 21:07
क्या करें किस से दरख़्वास्त करें
मिलती नहीं मंजिल वो जिससे हम प्यार करें-
10 MAR 2022 AT 10:13
क्या जिन्दगी है यार
जिसके ख़ातिर में बर्बाद हो रहा हूँ
वो ही नहीं मेरे साथ-
7 MAR 2022 AT 22:03
रोना भी पड़ता है और मुस्कुराना भी
जब ख़ाब टुटे हो दिल के तो
आंसूओ को छूपा के हसना और हसाना पड़ता है-
3 MAR 2022 AT 23:01
मैं तेरे अलावा किसी का नहीं
तू दे दर्द,चाहे रख संभाल
मैं जाऊँगा कहीं नहीं
-
28 FEB 2022 AT 10:23
कुछ किताबें अधुरी भी रह जाती हैं
लोग जरूर मिलते हैं मगर दूरी फिर भी रह जाती है-