खुद को तुमपे
समूचा 'खर्च' कर
देने का मन है.
तुम हो
कि..दिन ब दिन
कीमती होते जाते हो.
डरता हूँ कहीं
'कम' न पड़ जाऊँ मैं.
-
लड़कियां ब्याही जाती है
सरकारी मुलाज़िमों से
ज़मीनों से दुकानों से,
बस वो ब्याही नहीं जाती तो
सिर्फ अपने प्रेमियों से..।
●●●-
मेरी बातों में
अब तुम नहीं थे
पर मेरे
मौन के अनुच्छेद की
अंतिम पंक्ति के
पूर्ण विराम तुम ही थे।-
तुम्हारे पास तुम खुद नहीं हो और तुम मुझे एक संसार देना चाहते हो? तुम्हें एक संसार देने का ऋण मुझ पर था।
-
Love will be made before God is created ... that's why God also loved ... Listen, love is the first God of this world ...
-
When the boats .. fell in love with the sea .. they considered sinking .. swimming boats floated throughout the life .. unilateral love ...
-
काश इश्क़ भी
Corporate
संस्था जैसी
कोई चीज़ होती,तो..
Performance-wise
इसमें भी
Automatic
तरक्कियाँ होती रहतीं.😀
-
"चश्मा कबसे लगा लिया?"
"दो-ढाई साल हो गए है!"
"अच्छा लगता है, समझदार लगती हो!"
"चश्मा तो पहले भी लगती थी पहले समझदार नहीं लगती थी?"
"नहीं, लगती थी! अब ज्यादा लगती हो"
ओर ये ब्लू फ्रेम वाले चश्मे में तुम खूबसूरत बहुत लग रही हो
दिनेश पारीक-
इंसान रोता उसके लिए नही जो कभी अपना था ही नही
वो रोता उसके लिए
जो अपना होकर भी अपना नही हो पाया
~~सोनल सोनी ~~
-