जिंदगी में खुशी से गम होना है
जो है साथ सुख दुःख के साथी
एक दिन उन्हे भी खोना है-
मेरी शायरी वीडियोज के लिए यूट्यूब लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद
.... read more
अपनों को और खुद को मंजिल तक पहुंचाने के लिए
खुद के सपनो और परिवार के भविष्य के लिए
-
घरवालों को पता है कि बेटा कमाता है
लेकिन बेटा कैसे कमाता है कोई नहीं जानता
और ना शायद जानना चाहता
दिल में दर्द और दिमाग में टेंशन हो तब भी
सबको ये दिखाना कि ठीक है हम खुश है हम-
आखों में पानी लिए मुझे घूरता ही रहा,
आईने में खड़ा शख्स परेशान बहुत था..
Copied-
YQ तुमसे ये उम्मीद नही थी।
Good bye जब तक
तब तक फ्री नही हो जाता।— % &-
WINNER कोई और नही बल्कि वही LOOSER होता है जिसने हारने के बाद फिर से दुगुनी मेहनत के साथ शुरुआत की है।— % &
-
" मौत के डर से नाहक परेशान हैं
आप जिंदा कहां हैं जो मर जाएंगे!"
- अंसार कम्बरी
-
अन्नदाता दिवस की शुभकामनाएं आज वो भी देंगे
जिन्होंने किसानों को खालिस्तानी बताया था,
किसान ठंड में मरते रहे , कइयों ने आत्महत्या की
उन किसानों को, तुम देशद्रोही हो ये जताया था।
ओ देश की सरकारों तुम भी आ गए खून चूसने उसका,
जिसको कभी ठंड, कभी गर्मी तो
कभी सूखा और अतिवृष्टि ने सताया था।
ये सिलसिला यूँ कब तक चलता रहेगा,
ये शासन, प्रशासन कब यूँ किसान को छलता रहेगा।
कब तक ठंड में ठिठुरना और
कब तक किसान यूँ धूप में जलता रहेगा,
करा दो व्यवस्था उनके उत्तम स्वास्थ्य की
कब तक किसान यूँ अपने घाव पर मिट्टी मलता रहेगा।
©दिनेश भानगढ़-
सरकार चुनावों में इतना व्यस्त है कि
सेना के इतने बड़े अधिकारीयों की मौत
के बाद 3 दिन का छोड़ 1 दिन का
राष्ट्रीय शौक घोषित नही कर सकें।
कोई मंत्री मर जाये तो 2-3 दिन का
राष्ट्रीय शौक घोषित कर देते।।-
मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने वाले
कुछ लोग शायद भूल कर रहे है,
मेरा बिगड़ना कुछ नही है उनसे फिर क्यों वो
अपनी धूल कर रहे है।
©दिनेश भानगढ़-