श्याम सी सूरत उसकी,
जो वक्त बराबाद कर जाती है,
बोलना तो नहीं चाहता उसको कुछ ,
पर हर बार उसकी अदा मजबूर कर जाती हैं,
-
स्वाभिमान में समझौता नही होगा,जो हमारा विरोधी है,
वो आजीवन... read more
जो जन्नत तेरी आंखों में, वो आंखें
हमें क्या दिखाए गी ।
हम डूबे इस कदर सनम, अब मौत
भी नसीब ना हो पाए गी ।।-
लगा के इश्क़ की बाज़ी सुना है,
तुम रुठ बैठी हो..!!
यार मोहब्बत मार डालेगी,
अभी तुम फूल जैसी हों..!!❣️❣️-
मने एक रोज दिल से कहा कि "उसे इतना याद मत किया कर",
दिल ने कहा "वो सांस है तेरी तू सांस ही मत लिया कर"।।-
ख्वाहिशों का एक बड़ा समंदर Jo लें गया
उन ख्वाबो को..................🤗
अब बनी हुई हैं। धुंधली सी परछाईयाँ
जो मार देती हैं यादों को....।।😌-
बड़ी लम्बी होगी ये जिंदगी,
जो सपने दिखाए गी,
वहीं
मुस्कुराते हुऐ सब तकलीफो को,
आसानी से मिटाए गी,
और
जो सपने मैं बुनता हूं हर रोज़,
वहीं से मेरी जिंदगी बन जायेगी,
देखो
रखना हौंसला मेरे दोस्त, वरना
ये परेशानी यूं ही बढ़ती जायेगी।।
-
ये दुनिया है साहब..
हकदार बदल दिए जाते हैं किरदार बदल दिए जाते हैं ये दुनिया है साहब यहां मन्नत पूरी ना हो तो भगवान बदल दिए जाते हैं.!!-
जिनकी ज़ुबान झूठी होती है ना
उनकी बातें लोगों को बड़ी रसीली
लगती हैं।।-
हालातो के सहारो पर समंदर नहीं झुकते,
रूठे हुए शक्स कभी ज़मीन पर नहीं गिरते ।
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदरो में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते ।।-