मेरा दिल अब नहीं मेरे वश में है
तेरे चाहत में खोया, नहीं होश में है
नहीं बची जिंदगी में, कोई रस्में है
जीना मरना तेरे साथ, खाता कसमें है।-
अपने मन को उतना ही मनबढू बनाए की मन में पति का सम्मान बना रहे।
नहीं तो सती का वो हाल नहीं हुआ होता अगर शिव की बात मन ली होती।-
चाहो तो दुनिया से बगावत कर लो पर पति से नहीं।
क्योंकि पति ही वो इंसान है जो तुम्हारे लिए दुनिया से लड़ सकता है तो दुनिया से लड़ने के लिए तुम्हे अकेला भी छोड़ सकता है।-
अगर सपना देखती हो की पति राम हो
तो भूल जाओ ये सच्चाई है कि सुरपनाखा को कभी राम नहीं मिले हैं।-
चाहो तो बेशक दुनिया का सबसे जहरीला कोबरा सांप से खेल लो
लेकिन भूलकर भी मर्द के जज्बात से मत खेलना
क्योंकि सांप के जहर का इलाज तो संभव है
लेकिन मर्द के कहर का कोई इलाज नहीं।-
दुनिया का हर कीमती चीज चाहे तोड़ दो
पर भूलकर भी किसी का विश्वास मत तोड़ना
क्योंकि विश्वास वो चीज है जो एक बार टूट जाए तो
पूरी उम्र भी काम पड़ जाती है दुबारा जोड़ पाने में।-
चिड़िया आकाश में चाहे जितना भी ऊंचा उड़ जाए
आखिर में थक हार के जमीन पर ही आती है-
ये सच्चाई है कि अगर लड़की का घर बर्बाद हुआ है तो
केवल और केवल उस लड़की के मां-बाप के वजह से-
चेहरे खूबसूरत ना हो बेशक
शिक्षा और संस्कार होना जरूरी है
क्योंकि इस दुनिया में सूरत की नहीं
शिरत की पूजा होती है-
जिन्दगी हसीन है
कभी रंगीन तो
कभी गमगीन है
छोड़ जाते हैं अपने
अंजनी राहों में
जो कभी सपने दिखाते हैं
भर के अपनी बाहों में
वो दिन वो यादें
धारी की धारी रह जाती है
जिन आंखों में जन्नत के सपने दिखाते हैं
वो आंखें आंसुओं से भरी रह जाती है
दिल जिस सुकून की आस में
धड़कता रहा उनके चाह में
आज वही छोड़ गए
अकेले दोजख की राह में।-