उसका अहेसास ही काफी है ,
मेरे लबों पर मुस्कुराहट लाने को !
उसका ख़्याल ही काफी है ,
मेरी जिंदगी खुशहाल बनाने को!!-
कहानियां नही, ज़िंदगी की कठिनाई लिखता हूँ!!
Follow me on :-
Inst... read more
वो मुँह मोड़ कर चली गई, दिल तोड़ के चली गई !
बेपनाह प्यार किया करते थे हम, वो प्यार छोड़ के चली गई !-
कहने को कहते हो दोस्त रहेंगे हम,
नये यार के बाद मेरा कहाँ खयाल आने वाला है!
कभी आबाद रहने की दुआ करती थी तुम,
देखना वह शख़्स आज तुम्हारी वजह से बर्बाद होने वाला है !!-
सब खत्म होने वाला है,
कोई तुम्हें ले जाने आने वाला है !
किसी के नाम से जुड़ने वाली हो तुम,
कोई भरके मांग में तुम्हारे सिंधुर मुझे मिटाने वाला है!
-
किसी को क्या ही कहे, कैसे है हम ?
यू समझ लीजिए, आत्मा से अलग हो रहे है हम !!-
यूक्रेन की तरहें निडर बनो,
अपने हक के लिए ओर सच्चाई के लिए लड़ो!
सामने चाहे कोई कितना भी ताकतवर,
देश/व्यक्ति/ या सरकार ही क्यों न हो !!-
अजीब बात पर मुझसे नाराज़ हुए बैठे हो,
क्या तुम किसी और से नजदीकियां बनायें बैठे हो !— % &-
जिससे दूर जाने के लिए हमारे पास आये थे,
आज वो ही हमसे दूर होके, उनके पास गए है ! 😥— % &-
मेरी आन, मेरी शान,
मेरा भारत ! मेरा भारत !
मेरी जान,
मेरा भारत !
मेरी जमीन, मेरा आसमान,
मेरा भारत ! मेरा भारत !
मेरे खेत खलियान,
मेरा भारत !
मेरी पहचान, मेरा शासन,
मेरा भारत ! मेरा भारत !
जय जवान, जय किसान, जय जय हिन्दुस्तान !
जय हिन्द ! 🇮🇳— % &-