खुदा का करिश्मा कहूं
या कहूं मैं कुदरत कहर....
मां को जन्म देकर चमत्कार अच्छा किया
फिर क्यों उसे छुट्टी न देकर जुल्म है तूने किया-
इंसान भी एक अजीब माती का पुतला है
जमाने के लिए आज़ाद परिंदा है...
भीतर से वक्त , हालात और जज़्बात का गुलाम है..
-
ए चांद आ तुझे रंग लगा दे...
तेरी सूरत ही नहीं..,
तेरे सादगी से मोहब्बत है,
तुझ पर चढ़ा जो है मोहब्बत का रंग...,
लाखो सितारों में भी मुझे सिर्फ तु पसंद हैं..!-
उम्र छोटी है या हो बड़ी
तजुर्बे से जीनी चाहिए..
किस्सा अलग , कहानी अलग सबके जिंदगी का,
कुछ लोग अंको से मेरे जिंदगी की उम्र नापते है..,
-
जिंदगी भी होशियार थी
वक्त के खेल में..
मै गवार था साहब....
मेरा इस्तमाल बड़ी बखूबी किया....-
सरफिरे आशिक़ , पागल आवारा
नाम से मशहूर हुए हम...
फिर रात हुई ,,
हाथो मे कलम लिए..याद आए तुम..-
नाप लेता हू हर एक दूरी
जो मुझे दूर लगती है..
शुरू करते ही खत्म हो जाए सफर मेरा
मंजिल भी सर झुकाती है..-
मौत तो एक सच्चाई है
दिलासा तो जिंदगी का सफर देता है...
दो दिन है ; दो रातें है...,
एक दिन सबको पंछी बनके उड़ जाना है..-
Everyone want sleep with you...
I want to wake up with you 😊❤️-
इंतजार तो आपका हर पल हर वक्त ही रहेगा,
हर एक अजनबी हमसफर बनेगा...
सिर्फ तू ही मेरे लिए गैर रहेगा....-