Dinesh Bhatt   (लफ्जों का सफर)
103 Followers · 53 Following


घुमक्कड़ी मेरा इश्क़
तो पहाड़ मेरा दिल
Joined 11 April 2018



घुमक्कड़ी मेरा इश्क़
तो पहाड़ मेरा दिल
Joined 11 April 2018
9 MAY 2021 AT 20:51

हर दिन मां का है ।
हर दिन मां सा हैं ।।
🙏💙❤

-


8 MAR 2021 AT 12:37

उसके लिए दिन क्या बनाना
जिससे हमारा जहाँ बना हो
जिसने हमें बनाया हो
और जिससे हम बने हो !

-


10 DEC 2020 AT 12:08

अलविदा कहना आसान नहीं है
जितना की हम अलविदा कह देते है
खासकर उनसे जिनसे हम सीखते हैं
समझने की कोशिश करते है उनकी भाषा
का भाव और करते है
कोशिशें
ना समझ लिखने की,

आपकी कविताओं के साथ
आप हमारे साथ सदैव रहंगे।
अलविदा! 👏
#मंगलेशडबराल जी

©lafzon_ka_safar

-


21 JUN 2020 AT 23:35

जिंदगी खुद से रूबरू सी हो गयी हैं
हडबडी में !
पिताजी की चप्पलें क्या पहन ली ?

-


5 JUN 2020 AT 19:08

यू तो हर कोई पेड़ो की बात करता है
क्या सच में भी पेड़ो को याद रखता है

-


9 MAY 2020 AT 10:19

शुरुआत तो रास्तों से अभी हुई ही है

-


6 MAY 2020 AT 0:22

हो गयें किसी और के जबसे

-


3 MAY 2020 AT 12:43

मज़हबों के परे से जब बात होती है
वही से दोस्तों की शुरुआत होती हैं

-


29 APR 2020 AT 12:17

बेपनाह मोहब्बत है,
बेपरवाह शक्स से!

-


20 MAR 2020 AT 21:55


झूठ तो हम कीसी से भी कह सकते है
सच के लिये लोगो को तलाशना पड़ता हैं

-


Fetching Dinesh Bhatt Quotes