मंजिल से दूर हैं
अपने सपनों की दुनियां में,
अपनो से दूर हैं
पर क्या करे ,
हमारे हालात ही मजबूर हैं।
-
🤗😁😇....Depend only on yourself🤘😎
यू चल पड़े हैं हम
कहीं खो से गए तो कहीं गुम हो गए है हम,
जुड़ती जा रही है नई यादें भी साथ में
पर पुरानी यादें में ही सिमट चुके है हम।-
"Results says"
I always accepted only two commands
First is You are perfect for me and
Second is You are not perfect for me.-
Kabhi kabhi kuch pal hi kafi hote hai kuch logo ko kareeb lane k liye.
-
जब यादों से भरे
जिन्दगी के उन पन्नों को देखते है।
हां थोड़ी आंखे भी भर आती है,
मगर उससे कहीं ज्यादा खुशियां नज़र आती है।
-
है
जो पूरी हो यही आशा है,
सिद्दत तो दिमाग़ से है,
पर दिल की सुनो तो कुछ और ही बात है!
-
पर न जाने क्या?
काश जो सोच रहा वो हकीकत में हो
तो समझ आए सोच रहा तो आख़िर क्या सोच रहा दिल!-
गुमनाम हो गयी हूँ
दुनिया की भीड़ से अलग
अनजान रास्ते पर निकल पड़ी हूँ!-
सुकून की तालश में
दर-दर भतकती रही,
जब देखा दरबार तेरा
हर दुख-दर्द की दवा मिल गयी!
🙏जय माता दी🙏
-