Dillesh Mishra  
1 Followers 0 Following

Joined 21 March 2020


Joined 21 March 2020
3 OCT 2021 AT 22:40

ख्वाब दिखाकर लोग इस्तेमाल कर लेते हैं,
फूंक फूंक कर चाय पीने से भी
जुबान जल जाते हैं ।

-


21 SEP 2021 AT 15:47

इस पल को जी लेते हैं ,
कुछ पल की बात है ,
ज़हर को भी पी लेते हैं ।

-


17 MAR 2021 AT 9:37

May sacrifice make you great infront of others but it ruin you inside .

-


5 MAR 2021 AT 6:50

खामोश लबों में लफ़्ज़ों की कमी है,
ना कह सकूँ अनकही बात,
जो बात बरसों से दबी है,

-


16 DEC 2020 AT 2:08

इश्क़ मिले कुछ पल केलिए,
काफी होती है उम्रभर केलिए ।

-


8 NOV 2020 AT 0:40

जिस रास्ते वो चले गए थे
आज कोई और आरही है,
बदल गई है लिवास है बस,
इरादा तो वो दिख रही है ।

-


2 NOV 2020 AT 22:40

दावत पे वो अपना ग़ुरूर परोस रहे थे ,
दरवारिओं के बीच में,
खुद को मसहूर कह रहे थे ।

-


26 OCT 2020 AT 6:45

उनकी मीठी बोल,उनकी गाली,
उनका मुस्कुराना ,उनकी ताली ,
सब दिल में लगा के रखते है,
अगर बात नहीं हो पाती उनसे किसी वजह से,
निकाल के दलील हम पढ़ते रहते हैं ।

-


18 OCT 2020 AT 17:00

में नहीं मेरा रूह इस्तेमाल हुआ है ,
में तो माफ भी कर देता,
पर मेरा रूह हलाल हुआ है ।

-


18 OCT 2020 AT 12:18

रहते थे दिल में,
जगह महफ़िल में नहीं,
होते थे कभी काजल आंखों के,
अब ज़िन्दगी में शामिल नहीं ।

-


Fetching Dillesh Mishra Quotes