आसमा खुला होगा, राह मंजिल तक रही होगी
मन को साधना होगा, कामयाबी तक रही होगी
काँटों से सामना होगा, साँसे साथ थक रही होगी
हिम्मत को बाँधना होगा, वही साथ चल रही होगी
रुककर दम भरना होगा, ख़ुद पर चिंतन करना होगा
फ़िर नई पगडंडी होगी, फ़िर एक नई मंजिल होगी
आसमा खुला होगा, राह मंजिल तक रही होगी
मन को साधना होगा, कामयाबी तक रही होगी...!!
-
Student of Delhi University, Shri Aurobindo C... read more
जिंदगी वाक़ई ख़ूबसूरत थी कि
मैं उससे प्रेम करता रहा...
बस उसकी निगाहें ही ख़ूबसूरत थी बाकी
उसका दिल मुझसे फ़रेब करता रहा...!! — % &-
दिल से पाने की पूरी तयारी कर ली थी हमने...
पर तुम्हें मना लेने का हुनर थोड़ा कम था...!!
-
यूँ तो मिला नहीं सुकून किसी के संग
पर तू आयी तो झूमने लगा मेरा अंग-अंग...!!-
काश कोई इस अंजान सफ़र में
अपना मिले,
चलो अपना ना सही, कोई सपना मिले...!!-
सुना है तुमने दिल्लगी करली किसी और से,
कह दो ये झूठ है...
तुम्हें तो अपना माना था, पर चलो अब तुम्हें छूट है...!!
-
दिमाग कहंदा तू इश्क तों किनारा कर ले
दिल कहंदा तजुर्बा दुबारा कर ले
दिमाग कहंदा तू इश्क तों किनारा कर ले
दिल कहंदा तजुर्बा दुबारा कर ले
रुस्वाइयाँ ते चल दियां रेहनिया
रुस्वाइयाँ ते चल दियां रेहनिया
या तान रूस जा या ओहदे नाल गुज़ारा कर ले
दिमाग कहंदा तू इश्क तों किनारा कर ले
दिल कहंदा तजुर्बा दुबारा कर ले
दिमाग कहंदा तू इश्क तों किनारा कर ले
दिल कहंदा तजुर्बा दुबारा कर ले
बिन ओहदे ऐ आज वि अधूरी ज़िन्दगी
आके हथ तू मेरा दुबारा फड़ ले
दिमाग कहंदा तू इश्क तों किनारा कर ले
दिल कहंदा तजुर्बा दुबारा कर ले...!!
---------Gurnazar Chattha.-
उनकी अदाओं से फ़रेब कैसा
उनकी निगाहों से जी चुरा लिया तो ये प्रेम कैसा....!!-