DILIP SAHU   (दिलीप साहू)
3 Followers · 3 Following

Joined 30 June 2019


Joined 30 June 2019
13 JUN 2022 AT 16:13

कितने भी "दलदल" हो जिन्दगी में
पैर_जमाएं ही रखना
चाहे हाथ भी खाली हो जिन्दगी में लेकिन
उसे_उठाए ही रखना
कौन कहता है
छलनी में पानी रुक नहीं सकता
अपना हौसला बर्फ जमने तक
बनाए ही रखना।

-


1 SEP 2019 AT 13:01

"प्रेम को कारण की जरूरत नहीं होती।
वो दिल के तर्कहीन ज्ञान से बोलता है"

-


1 SEP 2019 AT 12:55

"प्रेम को कारण की की जरूरत नहीं होती ।
वो दिल के तर्कहीन ज्ञान से बोलता है"

-


31 JUL 2019 AT 22:08

सपना एक देखोगे,
मुश्किल हजार आयेगी
लेकिन वो मंजर बड़ा
खुबसूरत होगा जब
कामयाबी शोर मचाएगी...

-


18 JUL 2019 AT 15:14

आपत्ति से ही अविष्कार का जन्म होता है

-


18 JUL 2019 AT 0:08

जिंदगी मेहनत Vs भाग्य नहीं है
परंतु मेहनत और भाग्य एक साथ है
वो भाग्य जिसमें आप हाथ पे हाथ रखकर बैठ जाते हो उसपे विश्वास करने के बजाय उस भाग्य पे विश्वास करो जो मेहनत करके आप बनाते हो ।

-


17 JUL 2019 AT 23:59

आस्था वह विश्वास है
कि ऊपरवाला भगवान या तो
तुम्हारे साथ चलेगा या किसी माध्यम
तुम्हें हरपल चलने की ताकत देगा

-


8 JUL 2019 AT 16:22

हम ऐसी दुनिया में जीते है जहां फेसबुक पे
हमारे बहुत से दोस्त है पर फिर भी हमनें
मानवीय लगाव को खो दिया है

-


7 JUL 2019 AT 21:36

वक्त "की" "यारी" तो
"हर" "कोई" करता है
मेरे दोस्त "मजा" तो तब है
जब वक्त "बदल" जाये
और "यार" ना बदले ।।

-


6 JUL 2019 AT 22:41

औरो में भी हौसला जगाकर
जो लक्ष्य की ओर चलते हैं
वो लोग ही
कीचड़ में कमल की तरह खिलते है
-

-


Fetching DILIP SAHU Quotes