कितने भी "दलदल" हो जिन्दगी में
पैर_जमाएं ही रखना
चाहे हाथ भी खाली हो जिन्दगी में लेकिन
उसे_उठाए ही रखना
कौन कहता है
छलनी में पानी रुक नहीं सकता
अपना हौसला बर्फ जमने तक
बनाए ही रखना।-
"प्रेम को कारण की जरूरत नहीं होती।
वो दिल के तर्कहीन ज्ञान से बोलता है"-
"प्रेम को कारण की की जरूरत नहीं होती ।
वो दिल के तर्कहीन ज्ञान से बोलता है"-
सपना एक देखोगे,
मुश्किल हजार आयेगी
लेकिन वो मंजर बड़ा
खुबसूरत होगा जब
कामयाबी शोर मचाएगी...-
जिंदगी मेहनत Vs भाग्य नहीं है
परंतु मेहनत और भाग्य एक साथ है
वो भाग्य जिसमें आप हाथ पे हाथ रखकर बैठ जाते हो उसपे विश्वास करने के बजाय उस भाग्य पे विश्वास करो जो मेहनत करके आप बनाते हो ।-
आस्था वह विश्वास है
कि ऊपरवाला भगवान या तो
तुम्हारे साथ चलेगा या किसी माध्यम
तुम्हें हरपल चलने की ताकत देगा
-
हम ऐसी दुनिया में जीते है जहां फेसबुक पे
हमारे बहुत से दोस्त है पर फिर भी हमनें
मानवीय लगाव को खो दिया है-
वक्त "की" "यारी" तो
"हर" "कोई" करता है
मेरे दोस्त "मजा" तो तब है
जब वक्त "बदल" जाये
और "यार" ना बदले ।।
-
औरो में भी हौसला जगाकर
जो लक्ष्य की ओर चलते हैं
वो लोग ही
कीचड़ में कमल की तरह खिलते है
--