Dileep Pal   (Dileep pal)
248 Followers · 377 Following

याद रहे ! बार बार कहानियां मौका देती है !.....…... जिन्दगी नहीं
Joined 15 November 2017


याद रहे ! बार बार कहानियां मौका देती है !.....…... जिन्दगी नहीं
Joined 15 November 2017
3 MAR 2021 AT 7:49

अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें 💔
खुद ही पसंद किया था तो सवाल क्या करे
💔💔💔💔💔💔

-


2 MAR 2021 AT 7:10

खौफ तो मेरा उन लोगों से पूछो जो अपनी गर्लफ्रेंड को कहते है पहले इसे ब्लॉक कर दे !

-


26 FEB 2021 AT 7:36

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं है
इश्क में आशिक कभी झुकता नहीं है
ख़ामोश है हम किसी के खुशी के लिए
वरना ये मत सोचो कि हमारा दिल दुखता नहीं

-


26 FEB 2021 AT 7:36

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं है
इश्क में आशिक कभी झुकता नहीं है
ख़ामोश है हम किसी के खुशी के लिए
वरना ये मत सोचो कि हमारा दिल दुखता नहीं

-


23 FEB 2021 AT 11:30

की तन्हाई में रोते हैं मगर सीख लिए हैं
महफ़िल में मुस्कुराना
और अब नहीं है तेरी जरूरत
तू लौट कर भी न आना

-


23 FEB 2021 AT 11:29

उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है।

-


22 FEB 2021 AT 20:49

जिनके दिल साफ होते हैं
वो अक्सर अकेला ही रह जाते है

-


14 FEB 2021 AT 18:46

भुला देंगे तुम्हें भी जरा
सब्र तो करो
तुम्हारी तरह बेवफा होने में
थोड़ा वक़्त तो लगेगा ही

-


26 DEC 2020 AT 9:13

💪Attitude तो अपना भी
खतरनाक है
जिसे भुला दिया उसे भुला दिया
फिर एक ही शब्द याद रहता है
Who are you💪

-


4 SEP 2020 AT 14:26

🌹🌿🍁🌷👌🌻😜😜
दर्द का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो।🌹🌿🍁🌷👌🌻😜😜

-


Fetching Dileep Pal Quotes