अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें 💔
खुद ही पसंद किया था तो सवाल क्या करे
💔💔💔💔💔💔-
खौफ तो मेरा उन लोगों से पूछो जो अपनी गर्लफ्रेंड को कहते है पहले इसे ब्लॉक कर दे !
-
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं है
इश्क में आशिक कभी झुकता नहीं है
ख़ामोश है हम किसी के खुशी के लिए
वरना ये मत सोचो कि हमारा दिल दुखता नहीं
-
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं है
इश्क में आशिक कभी झुकता नहीं है
ख़ामोश है हम किसी के खुशी के लिए
वरना ये मत सोचो कि हमारा दिल दुखता नहीं
-
की तन्हाई में रोते हैं मगर सीख लिए हैं
महफ़िल में मुस्कुराना
और अब नहीं है तेरी जरूरत
तू लौट कर भी न आना-
उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है।-
भुला देंगे तुम्हें भी जरा
सब्र तो करो
तुम्हारी तरह बेवफा होने में
थोड़ा वक़्त तो लगेगा ही-
💪Attitude तो अपना भी
खतरनाक है
जिसे भुला दिया उसे भुला दिया
फिर एक ही शब्द याद रहता है
Who are you💪
-
🌹🌿🍁🌷👌🌻😜😜
दर्द का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो।🌹🌿🍁🌷👌🌻😜😜
-