इश्क़ एक तरफा ही सही,
जिंदा रहना चाहिए।-
Dileep Banjare
(Dileep Banjare)
9 Followers · 13 Following
Student ,
Joined 18 October 2018
7 AUG 2020 AT 15:10
I don't care , what the fuck is going on
Cause in the end I'm flying private.-
30 JUL 2020 AT 11:25
सफल व्यक्ति वहीं हैं जो सुबह उठकर पहले यह तय करता हैं कि आज उसे क्या-क्या काम करने हैं और रात तक वह उन सारे कमो को कई परेशानियों के बाद भी पूरा कर लेता हैं।
-
30 JUL 2020 AT 11:13
मैंने दीवार पे क्या लिख दिया खुद को एक दिन , बारिशें होने लगी मुझको मिटाने के लिए।
-
4 MAR 2020 AT 23:39
शायद उनकी दोस्ती अब इस मौसमों सी हो चुकी हैं ,
हर वक़्त में बदल जाती हैं ।-
14 FEB 2020 AT 21:46
ए इश्क अपना इलाज तो बता जरा ,
मेरे मासूम दोस्तों के जान बचानी हैं मुझे ।-
14 FEB 2020 AT 21:32
समुंदर की गहराइयों को कभी नाप ना सका,
शायद इसलिए मोह्हबत कितना हैं तुमसे बता ना सका
-