Dil ❣️ Mera   (Mamta mishra ❣️)
424 Followers · 47 Following

read more
Joined 1 July 2020


read more
Joined 1 July 2020
18 FEB 2023 AT 9:51

!! बीत जाती है अब तो हर रात
लबों पर रह जाती है कुछ अधूरी सी बात !!

-


2 JAN 2022 AT 11:11

मेरी नजरें जब तुमसे टकराती है
रफ्ता रफ्ता, मेरी धड़कनें बढ़ जाती है

मेरी बातें जब तुमसे हो जाती है
दिल कि चाहत, तब हद से बढ़ जाती है

मेरे बदन का रोम रोम खिल जाता है
जब तेरी सांसों में , मुझको पनाह मिल जाता है

मेरी आरज़ू को करार मिल जाता है
जब तेरी बांहों में आकर, बेहिसाब प्यार मिल जाता है

-


20 DEC 2021 AT 19:22

" दूर रहते हो जितना
मेरे दिल में धड़कते हो उतना
कैसे बताऊं तुझे
तू याद आता है कितना "

-


5 NOV 2021 AT 10:08

" सहने कि आदत जितनी होगी
मुश्किलें उतनी ही हमसे दूर होगी "

-


24 OCT 2021 AT 16:44

कितना भी कर लूं मैं इंतजार
ये ख्वाब अधूरा सा रहा हर बार
इतना भी ना इतराओ ऐ चांद
तुम्हारी पूजा करती हूं मैं हर बार

-


17 OCT 2021 AT 21:23

जब से तुम आएं हो
मेरी धडकनों पे छाए हो
इन आंखों में उतर गएं हो
मेरे लबों पे ठहर गएं हो

तुम से ही सुकून है
तुम से ही क़रार है
कैसे कहूं कि, तुम से कितना प्यार है
हर घड़ी बस तेरा ही इंतजार है

कभी तेरी बातों में खो जाते है
कभी तेरी यादों में मुस्कुरा जाते है
कैसे बताऊं तुम्हें, कितना तड़प जाते है
तुमको देखें बिना हम तरस जाते है



-


30 SEP 2021 AT 17:54

"नही रहता है अब, किसी का इंतजार
बहुत कुछ खोया है, कर के किसी पे एतबार"

-


10 SEP 2021 AT 21:41

रुक जाओ ठहर जाओ
कुछ पल ही सही
मेरी सांसों में उतर जाओ
मुझे सीने से अपने लगा जाओ

नहीं रह सकती हूं
बिन तुम्हारे
गुजरती नहीं है ये रात हमारी
तुमसे मिलने को तरसती ये आंखें हमारी

बिन बोले भी कुछ सुना करो
मेरी खामोशी को समझा करो
कोई नहीं है तुम्हारे सिवा
थोड़ा सा तो वक्त दिया करो

-


9 JUN 2021 AT 16:39

!! मेरे हिस्से में तो तेरा साथ ना लिखा था
पर तेरी यादें ताउम्र रहेगी !!

-


8 JUN 2021 AT 11:17

रिश्ते अब कितने बदल गए हैं
अपनों के बीच ही ,अब सवाल जवाब बन गए हैं

-


Fetching Dil ❣️ Mera Quotes