When I happy to see that my baby is sleeping, and after just a second I see that my baby is awaking.
-
तमन्ना बस इतनी है,
कि सोचु तुझे और तेरा दीदार हो जाए,
यह नज़रें देखें सिर्फ तुझे
और यह उम्र गुजर जाए-
दिल छोटा ना कर,
तेरी दुनिया तो वैसे भी छोटी है
यहां तो लोगों ने भगवान को भी नहीं बख्शा,
तो फिर तू कौन है?
जिसने सनी सिर्फ खरी खोटी है
-
अक्सर जो जगत में उजियारे करता है,
अंत में उसके हिस्से में सिर्फ कालिक ही आती है-
तेरे जाने का दुख,
और तेरे वापस आने की खुशी,
इस बीच के सफर को ही,
शायद मोहब्बत में #सब्र और # इंतजार कहा जाता है-
किसी भूखे को खाना खिलाने में,
सुख ही सुख होगा,
किसी के दुख भारी अभिव्यक्ति को प्यार से सुनने में,
सुख ही सुख होगा,
किसी की आंसू भरी आंखों में मुस्कुराहट लाने में,
सुख ही सुख होगा,
सिर्फ अपनी जरूरत के हिसाब से चलने में,
और यह सब करके देखिए वास्तव में ढेर सारा सुख होगा-
Full package of bitterness,sweetness
And sourness .
Like a memories of our life.🤗-
Nickname , its just not a nickname ,it is the love ,emotion given by our family in the form of words .
-
बचपन की बचकानी हरकतें,
बड़े होते होते कब समझदारी में बदल गई पता ही नहीं चला-