Dil Ki Kalam   (Dil ki kalam)
156 Followers · 94 Following

खुश रहिए मस्त रहिए मुस्कुराई और लिखिए
Joined 19 November 2020


खुश रहिए मस्त रहिए मुस्कुराई और लिखिए
Joined 19 November 2020
26 SEP 2024 AT 18:35

When I happy to see that my baby is sleeping, and after just a second I see that my baby is awaking.

-


22 JUN 2024 AT 11:36

First thing is self love,
And second is let it go

-


25 NOV 2023 AT 21:36

तमन्ना बस इतनी है,
कि सोचु तुझे और तेरा दीदार हो जाए,
यह नज़रें देखें सिर्फ तुझे
और यह उम्र गुजर जाए

-


5 NOV 2023 AT 22:53

दिल छोटा ना कर,
तेरी दुनिया तो वैसे भी छोटी है
यहां तो लोगों ने भगवान को भी नहीं बख्शा,
तो फिर तू कौन है?
जिसने सनी सिर्फ खरी खोटी है

-


4 NOV 2023 AT 20:45

अक्सर जो जगत में उजियारे करता है,
अंत में उसके हिस्से में सिर्फ कालिक ही आती है

-


1 NOV 2023 AT 22:47

तेरे जाने का दुख,
और तेरे वापस आने की खुशी,
इस बीच के सफर को ही,
शायद मोहब्बत में #सब्र और # इंतजार कहा जाता है

-


27 OCT 2023 AT 17:03

किसी भूखे को खाना खिलाने में,
सुख ही सुख होगा,
किसी के दुख भारी अभिव्यक्ति को प्यार से सुनने में,
सुख ही सुख होगा,
किसी की आंसू भरी आंखों में मुस्कुराहट लाने में,
सुख ही सुख होगा,
सिर्फ अपनी जरूरत के हिसाब से चलने में,
और यह सब करके देखिए वास्तव में ढेर सारा सुख होगा

-


27 OCT 2023 AT 16:41

Full package of bitterness,sweetness
And sourness .
Like a memories of our life.🤗

-


24 OCT 2023 AT 14:12

Nickname , its just not a nickname ,it is the love ,emotion given by our family in the form of words .

-


6 SEP 2023 AT 22:15

बचपन की बचकानी हरकतें,
बड़े होते होते कब समझदारी में बदल गई पता ही नहीं चला

-


Fetching Dil Ki Kalam Quotes