करके मोहब्बत उसकी जुदाई से डरता हूं
जुनून है उसका तभी तो उसकी बेवफाई से डरता हूं-
Dil ki gahrai se
(Nooreen Khan)
197 Followers · 34 Following
I ❤️ shayari
Thanks for supporting me🙏🙏
Wish me:- 30 December
I live in Baskhari
Thanks for supporting me🙏🙏
Wish me:- 30 December
I live in Baskhari
Joined 7 January 2025
4 JUL AT 19:34
4 JUL AT 8:23
नफ़रत
नफ़रत करने के हज़ार बहाने हैं,
लेकिन दिल मोहब्बत ही करता है
क्या करूं दिल लगाना तो जनता हूं लेकिन तोड़ना नहीं-
3 JUL AT 22:20
लगा के दिल मुझसे, मुझे इश्कबाज बना गए
कहके अपना मुझे खास बना गए
अब वो तो नहीं रहे हमारी ज़िंदगी में
लेकिन मेरे साथ बहुत सी याद बना गए-
3 JUL AT 6:30
जनवरी हो फ़रवरी हो
मार्च हो या अप्रैल हो
सब में बस तेरा ही साथ हो
घर चाहे खपड़ैल हो-
2 JUL AT 17:17
पसंद आया कोई तो भी इज़हार ना करेंगे
मौक़ा मिला तो भी अब बात ना करेंगे
सवाल तो लाख है पूछने को मगर
फिर भी अब उसका इंतज़ार ना करेंगे-
2 JUL AT 8:57
मुझे लगता था कि मैं ख़ास हूं, तुमने आम कर दिया
बना कर अपना मुझे नजरअंदाज कर दिया-
1 JUL AT 19:43
गर्मी की रातों में भी आशिकों को सिसकते देखा है
तजुर्बा तो ज़्यादा नहीं है, फिर भी अच्छे अच्छे को बदलते देखा है-
1 JUL AT 6:25
दिल में ख्वाहिशों को तबसे सजाया है
जबसे तुमने मेरे दिल में हंगामा मचाया है-