दिल के कलम से ✍   (Saurabhi Salil)
73 Followers · 44 Following

read more
Joined 17 June 2021


read more
Joined 17 June 2021

बस दिल ही दुखा।

-



मां - सी

तेरी गोद में कभी खेला करते थे,
मौसी मौसी कह कर,
तुमसे लिपटा करते थे,
पता कहां था उस घडी,
की बड़े होकर,
तुम्हे ही मां कहा करेंगे।

अपने अस्तित्व को मिटा कर,
मां से बढ़कर हम बच्चों को अपनाया।
तुम्हारी कोख से भले न जन्मे हों, 
पर मां का प्यार तुमसे ही पाया।

ईश्वर ने यह कैसा खेल रचाया,
जन्म दिया किसी के कोख से,
और मां किसी और को बनाया।

-



Whatsapp status tells more about you and your life.

-



I am falling for you again.

-



Mumma's lap

-



काश इनकी गूंज दिमाग तक पहुंच पाती,
दिल अब कुछ सुनता ही कहां हैं?

-



सुन रहा है ना रब तू,
अगले जन्म में इस प्यार की,
लाज रख लेना तू।

-



To happiness 💗

-



You are doing the right thing.

-



It hurts.

-


Fetching दिल के कलम से ✍ Quotes