"@दिल -ए- गुलिस्तां "  
786 Followers · 6 Following

Instagram ID "@Dil-e gulistaan "
मंज़िल अपनी ओर खींचती है,
चलना तो खुद को ही पड़ता है
Joined 22 April 2019


Instagram ID "@Dil-e gulistaan "
मंज़िल अपनी ओर खींचती है,
चलना तो खुद को ही पड़ता है
Joined 22 April 2019

फिर कितना सताया है उसने

-



मेरा पहला ख्याल हो आप

-



आप हो तो पंख है मेरे
आप हो तो उड़ान है.....
आप है तो....
बंजर जमीन पर घर है जैसे
आप संग है तो ...
जिंदगी खूबसूरत राह है जैसे

-



काश....Mental health भी,
नजर आती सबको.....
शरीर से ज्यादा,
मन बीमार रहता है

-



मेरे फोन की सबसे प्यारी,
Notification...
आपका मैसेज।

-



आपको फ़ुर्सत नहीं थी,
और मुझे गलतफहमी थीं कि.......
सफ़र... आपकी आवाज सुनकर ,
अच्छा गुजरता है......
अब .....
गाने सुनकर भी बहुत अच्छा गुजर जाता हैं

-



वो कहते है मैं बदला नहीं !!
वो आपका .......
रोज उठते से कॉल करना,
रोज़ एक फ़ोटो भेजना.....
दिन में दस बार मैसेज करना ,
न जाने कब ये सिलसिला बंद हो गया।
चलो अब बदलना ही है ,
तो मैं भी बदल जाती हूं.......

-



दर्द ख़ुद रो दिया,
मेरा दर्द देखकर.....
और......
उनको फ़र्क तक नहीं पड़ा !

-



जिंदगी का वो दौर चल रहा है ,
जहां ख़ुद को रोते हुए ,
ख़ुद ही चुप कराना पड़ता है

-



मैंने अपने एकांत में सुख तलाशा हैं,
अपनों में अक्सर मुझे घुटन होती है।

-


Fetching "@दिल -ए- गुलिस्तां " Quotes