आप है ,
तो दुनिया में रखा क्या है-
Instagram ID "@Dil-e gulistaan "
मंज़िल अपनी ओर खींचती है,
चलना तो खुद को ही पड़ता है
एक दिन इजाज़त मिली,
सबको अपना प्रिय चुनने की...
हवा खुशबू के पीछे भाग ली,
चांद तारों के साथ हो लिया......
ओर प्रेम ने ,
प्रतीक्षा की कलाई थाम ली !-
नाराज़ थोड़े ही थीं आपसे,
कि आप मनाते मुझे......
परेशान थी मैं खुद से,
इतना समझ के ही गले लगा लेते....-
इस जन्म में इतना थक चुकी है औरत,
किसी भी जन्म में औरत नहीं बनाना चाहेगी....
ये संस्कार,सहनशक्ति, समझौते जसे शब्द....
इतना थका चुके है कि......
वह औरत नहीं बनाना चाहेगी|-
एक शोर बाहर था,
एक शोर मन में था...
सबको बाहर का शोर दिखाई दिया,
मन का शोर किसी को नज़र ही नहीं आया-