dil_aur_dimak_ 0   (dil_aur_dimak_0)
37 Followers 0 Following

मुठ्ठी भर ही सही...,
इश्क सभी को है...!!!
Joined 29 November 2017


मुठ्ठी भर ही सही...,
इश्क सभी को है...!!!
Joined 29 November 2017
23 JAN 2022 AT 13:57

मुझे हार भी मंजूर है...,
जब हार में मुझे, पूरी दुनियां मेरे कदमों में मिले...!!!

-


23 JAN 2022 AT 13:48

" भगवान " जिंदगी में किसी को भी, सब कुछ, एक साथ कभी नहीं देता...,
ये मैंने देखा भी है...,
परखा भी है...,
और समझा भी है...!!!

-


20 DEC 2021 AT 13:46

कोई वापस मत आना...,
जुबान से मुकरे हुए लोग, मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं...
मुझमें सिर्फ एक ही बात अच्छी है...,
मैं घटिया भी बेहद हूं , और बढ़िया भी बेहद...!!!

-


19 DEC 2021 AT 11:44

मैं भगवान से भी हारा हूं , और सैतान से भी...,
मैं जानवर से भी हारा हूं , और इंसान से भी...,
मैं जान से भी हारा हूं , और जहां से भी...,
मैं मेहनत से भी हारा हूं , और किस्मत से भी...,
मैं वक्त से भी हारा हूं , और बेवक्त से भी...,
मैं प्यार से भी हारा हूं , और नफरत से भी...,
मैं अपनो से भी हारा हूं , और गैरों से भी...,
मैं हार के भी हारा हूं , और जीत के भी...,
मैं हर रास्तों में हारा हूं , और बिन रास्तों में भी...!!!
" मतलब सिर्फ इतना है कि इस दुनिया में जिस्म एक पिंजरा है और रूह एक कैदी...!!! "

-


19 DEC 2021 AT 10:12

जिनको किस्मत की मार ना लगी हो, सिर्फ़ वही मेहनत के नाम के, ज्ञान पे तांडव करते है...,
पर " मेहनत और किस्मत " दोनों " रूह और जिस्म " के जैसा है, किसी एक के ना होने से कोई किसी काम का नहीं रह जाता...
किस्मत की मार अक्श और शख्स दोनों को मिटा देता है...!!!
" और वैसे भी मेहनत पे ज्ञान सिर्फ success होने के बाद ही दिया जाता है चाहे तो कोई भी हस्ती उठा के देख लो...!!! "

इंसान को किस्मत के लिए खुदा से प्रार्थना करनी चाहिए,
और प्रार्थना करने के लिए उतना ही मेहनत...,
मेहनत भी इतना के जो किस्मत आप मांग रहे हो उसको संभाल सको...!!!

-


17 DEC 2021 AT 22:27

" इंसान " बना के निशान तक ना छोड़ा रे मालिक...!!!

-


10 DEC 2021 AT 21:30

जी हां, गिरा हुआ तो हूं मैं...,
जो किसी को गिरने ना दिया...।।।

-


10 DEC 2021 AT 21:11

दिमाग तो कहता है इतना घटिया हो जाऊं, की...
ना आंखों की आंसू दिखाई दे, ना दिल की बक** सुनाई दे...!!!

-


10 DEC 2021 AT 21:04

जितने उजाले थे सब अंधेरे हो गए...,
अब अंधेरों से भी आगे जाके रोशनी देखने की चाहत है मुझे...!!!

-


10 DEC 2021 AT 21:00

अपना सब कुछ खोया हूं, बचाने की चाह में...,
अपने आपको भी...!!!

-


Fetching dil_aur_dimak_ 0 Quotes