बाबरा सा मेरा मन,
बेताव है जाने क्यूँ
इस शोर भरी दुनियां में,
मौन है जाने क्यूँ
न ख्याब है -न ख्वाहिश,
सब रिक्त है जाने क्यूँ
लाखों की इस भीड़ में ,
गुमनाम है कही जाने क्यूँ
ईश्वर सुनते नही है मेरी,
फिर भी वो खास है जाने क्यूँ
जीवन का सत्य है मौत ,
फिर भी जीने की आस है जाने क्यूँ.....
dil_aa_alfaz-
अंजाम क्या होगा , ये सोचना बेकार है ।
कोशिश न करना ही, सबसे बडी हार है ।।-
और थोड़ा सा बिखर जाऊ,ये ठानी है।
जिंदगी,,,,मैंने अभी हार नहीं मानी है।।-
23 की उम्र में 53 जैसी हालात हो गयी है
इस जमाने के साथ साथ चलने के लिये ,
एक लड़की अपना बचपना कही पीछे छोड़ आयी है
-
Not everyone you meet will stay forever.
So don't think that how much time you wasted on them.
.
.
.
It'okay....... sometimes it happens.-
मेरी सबसे बड़ी समस्या यह है कि
मैं अपने ख्यालों में खोई रहती हूँ ! मेरे दिमाग में कुछ न कुछ चलता ही रहता है। , मैं कभी बहुत खुश तो कभी खुद को बहुत दुखी महसूस करती हूँ कभी भीड़ में भी खुद को अकेला महसूस करती हूँ ,मुझे खुद नही पता मुझे मेरी जिंदगी से क्या चाहिए ,मुझे नही मालूम में किस दौर से गुजर रही हूँ पर जो भी हो....मैं खुश नही हूँ!-
खुद के लिए कभी negetive मत सोचो
क्योंकि मैंने सुना है कि, जैसा हम सोचते है हम वैसे ही बन जाते है,
क्या हुआ अगर मैं औरों की तरह confident नही हूँ
ठीक है अगर मेरी communication skill उतनी अच्छी नही है
ठीक है न yrr,,हम हर किसी के अनुसार सही नही बन सकते
So never try to be perfect, always try to be better than yesterday
All okay ..........if you okay😊
-
Learning should be purposeful. b'coz learning without purpose is never successful
-