फासले बहुत है
मंज़िल दूर हैं!
तेरी आंखों की गहराई में,
हमसफ़र मिल जाना
शहर में मशहूर हैं !
-
Dikshit Thakur
(Dikshit ✍️)
446 Followers · 13 Following
Joined 31 March 2020
13 JUL 2022 AT 9:59
4 MAY 2021 AT 23:33
सैकड़ों रुकावट आनी है,
मैंने भी जिद ठानी है,
मेहनत मेरी जीत की निशानी है!!
-
31 OCT 2020 AT 16:08
तुम्हें क्या पता कैसा है हाल हमारा ,
इस आशिक का तुम्हारा दिल ही ठिकाना ,
-
12 SEP 2020 AT 17:01
इश्क एक परिंदा है बेहद बेलगाम है
जिंदगी की हर घड़ी अब तुम्हारे ही नाम है-
11 AUG 2020 AT 13:28
बोल जो उसके सबको भाए
मधुर बांसुरी राधा संग गाए
नन्हा कन्हैया माखन खाए
-
5 AUG 2020 AT 17:53
गुलाब का रंग क्यों महंगा हो गया है,
रिश्तों में अपनापन न जाने कहां खो गया है,
मतलबी रिश्ते , बेशूमार दौलत के आगे,
सच्चा प्यार भी पुराना हो गया है,
-
5 AUG 2020 AT 16:59
ये बूंदें बरसने को बेचैन है,
ये ऋतु भी बादलों से कर रही जलन है,
ये नज़ारे को खुशनुमा बना रही
ये कैसी पवन है,
-