जीत सिर कभी चढ़े न,
हार दिल पर लगे न..
हे ईश्वर! बस इतनी कृपा रखना ।-
जब आप चुप हैं तब तक आप सभी के लिए अच्छे हैं । जब आपने बोलने लगे, तब कुछ के लिए अच्छे हैं और कुछ के लिए बुरे होंगे।
-
पांव जमीं पर रहें तो अच्छा, हर वक़्त बुलंदी के जमाने नहीं होते..
ये हम नहीं परिंदे बताते हैं, के आसमान में ठिकाने नहीं होते!!
-'दीक्षा'-
फिक्र होगी आपकी पर जताया नहीं जाएगा
होगी मुहब्बत आपसे पर बताया नहीं जाएगा
बहुत तंग कर दिया न अबतक आपको हमने ?
वादा रहा! अब और आपको सताया नहीं जाएगा ...!-
Every individual is fighting a battle of their own.
Let's be kind & respectful to everyone.-
चांद हो आप मेरे..
आप सूरज हो, आप सितारा हो...
मेरी शाम, मेरी रातें..सब आपसे शुरू, सब आप पर हैं खत्म..
आप मेरे दिन का उजाला हो.....-
Breathes are left..
World is unexplored..
Here's a new morning..
To live a little more!
Thank you God..
Good Morning World.-
फर्ज करें के दिन शरद पूर्णिमा हो,
मनोहर चांद हो अपने सबाब पर..
फिर मिरे चांद से मिरी इतनी दूरी हो,
मन व्याकुल औ' अश्रु बहें रात भर...-
इस समय-काल में हर ओर बुराईयों का राज है
जो जितना भ्रष्ट उसके सिर उतना बड़ा ताज है
सही इंसान क्या-क्या छोड़ कहां जाए आखिर
लोगों को आपके सांस लेने तक में एतराज है!-
Not only the old, the ill and the poor..
But also we all need help and kindness..
Everyday from one-another...-