Silence also has a voice, but it needs a soul to understand it.
-
Diksha Singh
377 Followers · 224 Following
Joined 30 January 2023
22 JUN AT 22:28
दर्द की घुटन छीन ले गई
मेरे चेहरे का नूर,
कुछ दर्द ऐसे मिले जिसे
किसी से कह ना सकी...-
19 JUN AT 9:41
रास्ते बदल जाने से यादें
ख़त्म नहीं होती जनाब,
आप कल भी यादों में थे,
आज भी यादों में हैं,
और हमेशा मेरी यादों में रहेगें...-
15 JUN AT 15:08
तुम्हें चाहे तुम्हें बताए,
लेकिन हक ना जताए कभी...
तुमसे दुर होके रोए बहुत,
लेकिन तुम्हें ना सताए कभी...
-
4 JUN AT 0:04
वक्त ने बहुत कुछ वक्त से पहले सीखा दिया,
अब कभी अपने अहम होने का
वहम नहीं होने दिया।-
30 MAY AT 23:49
जाना किसी का रास कहां आता है,
जिस तरह तुम गए उस तरह कौन जाता है?
पूरी कर सकते थे तुम कमी सबकी,
तुम्हारी कमी को कहां कोई भी भर पाता है?-
24 MAY AT 0:14
अपने हर रिश्ते में अपना किरदार
कुछ यूं खुबसूरत है कि
लोग दूर हो सकते हैं, लेकिन भूल नहीं सकते।-
23 MAY AT 22:15
आज हवा में तेरा अहसास क्यों है
या तो तू शहर में है,
या फिर हवा तेरे शहर की है...-